Live-news: वित्त मंत्री के द्वारा 20 लाख करोड के आर्थिक पैकेज का पांचवा और अंतिम चरण का ऐलान किया गया।

Live-news: वित्त मंत्री के द्वारा 20 लाख करोड के आर्थिक पैकेज का पांचवा और अंतिम चरण का ऐलान किया गया। 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भारत को कोरोना वायरस महामारी के कारण हुए आर्थिक नुकसान से उभारने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा देश को दिए 20 लाख करोड़ के पैकेज के पैकेज से संबधित पांचवा और आखरी ऐलान कि
या। वित्त मंत्री ने कहा कि इस पैकेज में सात बातो " मनरेगा, स्वास्थ्य और शिक्षा, कारोबार, कंपनी अधिनियम को गैर-अपराधिक बनाने, कारोबार की सुगमता, सार्वजनिक उपक्रम और राजस्थान राज्य सरकार से जुड़े संसाधन पर ध्यान है।

10 मुख्य बाते


  1. वित्तमंत्री सीता निर्मला सीतारमण ने बताया कि सरकार अपने घर लौट रहे हैं प्रवासी मजदूरों को रोजगार मुहैया कराने के लिए मनरेगा के बजट में 61 हजार करोड के अतिरिक्त 40000 करोड रूपए और आवंटित किए हैं।
  2. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत मौजूदा तकनीक का इस्तेमाल किया और नगदी का डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर कर पाए। ₹2000 की नकदी ट्रांसफर 8.19 करोड़ किसानों तक पहुंची है इसका कुल खर्च 16324 करोड रूपए है।
  3.  वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि नेशनल सोशल असिस्टेंट प्रोग्राम जो वृद्ध, अपंग और विधवा महिलाओं के लिए शुरू किया गया है इसके तहत 2 करोड़ 81 लाख लाभार्थियों को 2807 करोड़ रुपए ट्रांसफर किया गया है।

  4. प्रधानमंत्री ने 15000 करोड रुपए की घोषणा जिसमें 4000 करोड रुपए राज्यों को दिया गया। आपसे आवश्यक वस्तुओं पर 3705 करोड रुपए खर्च किए गए। टेस्टिंग और लैब किट पर 500 करोड रूपए खर्च किए गए। मनरेगा को अलग से 40,000 करोड रूपए दिए गए।
  5. आईटी को उपयोग करते हुए ईस्ट संजीवनी कंसल्टेंसी सर्विसेज की शुरुवात की गई। लाइव इंटरैक्टिव चैनल जोड़े जा सके इसके लिए काम चल रहा है।
  6. देश में 20 करोड जन-धन खातों में 500-500 रुपए भेजे गए। 6.81 करोड गैस धारकों को उज्वला योजना के अंतर्गत मुफ्त गैस सिलिंडर दिया गया। इसके अतरिक्त 2.20 करोड निर्माण मजदूरों का सीधे उनके खाते में पैसे दिए गए।
  7. प्रवासी मजदूरों के द्वारा चलाई गई ट्रेनों का 85% किराया केंद्र सरकार के द्वारा दिया गया। ट्रेनों में खाना भी मुहैया कराया गया।
  8. वित्त मंत्री ने कहा कि दाले भी तीन महीने के लिए एडवांस में दी गई। वित्तमंत्री ने FCI,NAFED और राज्य सरकार के प्रयासों की सराहना की।
  9. शिक्षा के क्षेत्र में भी ऑनलाइन एजुकेशन टेक्नीक का उपयोग किया गया। स्वप्रभा डीटीएच चेनेल पहले 3 थे अब इनमें 12 और जोड़े गए।
  10. सभी जिलों के अस्पतालों में संक्रमण रोग ब्लॉक होगे। ग्रामीण इलाकों पर लैब नेटवर्क पर्याप्त नहीं है इस लिए सभी ब्लॉक स्तर पर सार्वजनिक ब्लॉग तैयार किए जाएंगे।


Comments