KBC-12 :जल्द शुरू होगा करोड़पति बनने का रजिस्ट्रेशन।
टेलीविजन के प्रसिद्ध रिएलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति होने वाला है और इसके लिए रजिस्ट्रेशन 9 मई को रात्रि 9 बजे से शुरू हो जाएगा।इसका रजिस्ट्रेशन करने के लिए आप सनी लाइव ऐप डाउलोड कर सकते हो इसके अतिरिक्त पर भी इसका रजिस्ट्रेशन www.sonylive.com पर भी कर सकते हो
कोन बनेगा करोड़पति टेलीविजन का सबसे लोकप्रिय धारावाहिक में से एक है इसे अमिताभ बच्चन होस्ट करते है।
जिसमें भाग लेने वाले प्रतियोगी को करोड़ रुपए जीतने का अवसर मिलता है।
शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने सोनी के इंस्ट्राग्राम पेज पर अपनी वीडियो शेयर की है जिसमें उन्होंने कहा ही की कोई किसी को सपने देखने से नहीं रोक सकता। इन्हीं सपनों को पूरा करने का काम करता है कौन बनेगा करोड़पति।
अमिताभ बच्चन ने यह वीडियो अपने घर से ही शेयर किया है।
इस परिस्थिति में शो की शुरुआत होने में 3 से 4 महीने का समय लग सकता है। जब तक देश में सभी हालत ठीक हो जाएंगे।
My prize money not Received prize money spend 49000Rs 2019 29000Rs.2020 Sony prize Department Finance manager Rahul Verma ke name se 10000Rs Abjull Mandal ke name pr TDs ke Rup me
ReplyDelete