Live-news: भारत ने नेपाल और बांग्लादेश के खिलाफ उठाएं सख्त कदम।
भारत ने अपने पड़ोसी देश नेपाल और बांग्लादेश को तगड़ा झटका दिया है। भारत ने इन देशों से 3 लाख टन से ज्यादा रीफाएड पाम ऑयल आयात की मंजूरी रद्द कर दी है। दक्षिण एशियाई आयात समझोते (साफ्ता) के तहत भारत बांग्लादेश को पाम ऑयल के आयात पर शुल्क नहीं देना पड़ता है।
लेकिन दक्षिणी एशियाई व्यापार समझौते की जरूरी शर्त के मुताबिक नेपाल और बांग्लादेश दोनों पाम ऑयल का उत्पादन नहीं करते हैं, जिसके कारण भारत को यह समझौता तोड़ने का सख्त कदम उठाना पड़ा।
सॉफ्ट समझौते मैं शामिल देशों में दूसरे देशों से बहुत कम शुल्क या बिना शुल्क के आयात होता है। इन देशों से पामोलिन ऑयल आयात करने के लिए 39 लाइसेंस रद्द किए गए हैं। इनमें से ज्यादातर लाइसेंस पश्चिम बंगाल और बिहार के आयातकों के थे। लाइसेंस के जरिए ज्यादातर आयात नेपाल से होना था कुल 3 लाख टन पाम ऑयल में से 2.93 लाख टन का आयात नेपाल से और 12,000 टन पाम ऑयल का आयात बांग्लादेश से किया जाता था।
Comments
Post a Comment