लॉक डाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाने वाला पहला राज्य बना उड़ीसा।
राज्य में करोना के बढ़ते हुए प्रभाव को देखते हुए उड़ीसा सरकार ने लोक डाउन 30 अप्रैल तक बढ़ाने का फैसला किया है। उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने उड़ीसा में 30 अप्रैल तक लोक डाउन का आदेश दिया है। इसके साथ ही उड़ीसा पहला ऐसा राज्य बन गया है जिसने लोक डाउन को आगे बढ़ाया है। पूरे भारत में अभी 14 अप्रैल तक लोक डाउन है। लेकिन उड़ीसा में इस लोक डाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाने का निर्णय लिया है । कोरोनावायरस कि उड़ीसा में कुल 47 केस हुए हैं जिनमें से एक व्यक्ति की मृत्यु हो चुकी है।जिसमे अकेले ख्रोधा जिले में 35 कोरोना पोजिटिव पाए गए हैं।
Credit by Amar ujala
उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक नहीं प्रधानमंत्री 30 अप्रैल तक रेल और प्लेन सेवाएं बंद रखने का सुझाव दिया है। राज्य के सभी स्कूल और कॉलेज 7 जून तक बंद रखने का आदेश दिया है।
अभी तक भारत में कोविड-19 के 6227 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें 180 लोगों की मृत्यु हो चुकी हैं और 526 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। अकेले महाराष्ट्र में कोविड-19 के संक्रमित लोगों की संख्या 1000 पार कर गई है।
पिछले 1 सप्ताह में कॉविड 19 के मामलों में बड़ी तेजी आई है। अनेक राज्य सरकारों ने केंद्र सरकार को लोक डाउन बढ़ाने का सुझाव दिया है अभी केंद्र सरकार लोक डाउन बढ़ाने पर विचार कर रही है। इस लोक डाउन से देश की अर्थव्यवस्था में भारी गिरावट आने की उम्मीद है। लेकिन प्रधानमंत्री स्पष्ट कर चुके हैं कि उनकी सरकार का प्रमुख लक्ष्य लोगों के जीवन की रक्षा करना है।
11 अप्रैल को होने वाली सर्वदलीय बैठक में लोक डाउन को आगे बढ़ाने के बारे में तय हो सकता है।
Credit navBharat times
Comments
Post a Comment