कनिका कपूर ने अपने ऊपर लगे आरोपों के दिए जबाब

गायिका कनिका कपूर ने अपने ऊपर लगे हुए आरोपों को बताया गलत।

 बॉलीवुड की मशहूर गायिका कनिका कपूर कोरोना वायरस से जंग जीत चुकी है। स्वस्थ होकर अपने घर वापस भी आ चुकी हैं। लेकिन इसके बाद भी उन पर लापरवाही बरतने के आरोप लग रहे हैं।

क्या था मामला

कनिका कपूर बॉलीवुड की पहली ऐसी शख्स है जो कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उनका अस्पताल में इलाज चला। इलाज के बाद तीन बार हुए टेस्ट की रिपोर्ट में नेगेटिव आने के कारण उनको डिस्चार्ज कर दिया गया।

कनिका कपूर लगे ये आरोप

कनिका कपूर पर कई बार लापरवाही बरतने का आरोप लगे हैं। कनिका कपूर में कोरोना के लक्षण होने के बाद भी वह कई पार्टी में शामिल हुई जिससे उन्होंने अनेक लोगों की जिंदगी को दांव पर लगाया।
कनिका पर ये भी आरोप लगा कि जब वे यूके से भारत वापिस अाई तो उन्होंने स्क्रीनिंग नहीं करवाई।

कनिका कपूर ने दिया आरोप का जवाब

लेकिन कनिका कपूर ने इन सभी आरोपो का जवाब देते हुए कहा कि मैं शांत थी गलत नहीं।
 कनिका कपूर ने कहा कि जब मै यूके से भारत वापस आई तो मैंने अपनी स्क्रीनिंग कराई थी और मुझे आइसोलेशन में रहने के लिए नहीं कहा गया था।
इसके अतिरक्त मुझ में उस समय तक कोरोना के कोई लक्षण नहीं थे। मैं जिन जिन लोगो से मिली उनमें से किसी की कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आएं।
जब मुझे पता चला कि मै कोरोना पॉजिटिव हूं तो मैने मीडिया को खुद जानकारी दी।

Comments