New symptoms of coronavirus

कोरोनावायरस संक्रमित व्यक्ति में ये 6 लक्षण आए सामने, जिनका ध्यान रखना बेहद जरूरी।

कोरोनावायरस से संक्रमित व्यक्ति में खासी बुखार और सांस लेने में तकलीफ ये लक्षण दिखाई देते थे। लेकिन अमेरिका के स्वास्थ्य संस्थान सीडीसी ने दावा किया है इस संक्रमण के 6  नए लक्षण भी सामने आए है।
सीडीसी का दावा है कि ये 6 लक्षण भी संक्रमित व्यक्ति में 2 से 14 दिनों के भीतर नजर आते है।

1. ठंड लगना

          सीडीसी के अनुसार कोरोना के संक्रमित व्यक्ति को ठंड लगने जैसी समस्या होगी। ये बिल्कुल वैसा है जैसा सामान्य इंफेक्शन होने पार ठंड लगती है।

2. शरीर में जकड़न

        कोरोना संक्रमित व्यक्ति में दंड के कारण शरीर में ठूठरण और जकड़न जैसे समस्या पैदा होती है।

3. मासपेशियों में दर्द

           सीडीसी के अनुसार कुछ कोरो। नविरस संक्रमित व्यक्तियो में मासपेशियों में दर्द ऐसी समस्या भी पाई गई।
कुछ डॉक्टर जोड़ों में दर्द होने का दावा पहले से ही कर चुके है।

4. तेज सरदर्द

            कोरोनावायरस संक्रमित व्यक्ति में विशेषकर चीन में मरीजों में तेज सरदर्द की समस्या देखी गई थी। सीडीसी की अनुसार तेज सरदर्द भी वायरस के कारण पैदा हुई एक समस्या है।

5. गले में खरास

               कोरोना संक्रमण के कारण गले में खरास गले में सूजन और दर्द ऐसे कुछ सिम्टम्स सामने आते है।

6.  स्वाद का पता ना लगना

               सीडीसी के अनुसार कोरोना का संक्रमित व्यक्ति किसी चीज का  स्वाद द पहचानने में खुद को असमर्थ पाता है। अब कई देशों में ऐसे मामले सामने आ चुके है।

 ये कोरोना मरीज में कुछ नए तरह के सिम्टम्स सामने आए है। यदि किसी व्यक्ति में इस तरह के सिम्टम्स नजर आते है तो वह कोरोनावायरस से संक्रमित हो सकता है।




Comments