इन कारणों के कारण 14 अप्रैल के बाद भी देश में लोग डाउन बनाना पड़ा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीनरेंद्र मोदी ने आज जनता को संबोधित करते हुए देश में लोकडाउन को 3 मई तक आगे बढ़ाने की बात कही। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में रहने वाले लोगो के जीवन की रक्षा कर उनकी सरकार की प्राथमिकता है।लोक डाउन के कारण देश में कोरोना के संक्रमण की गति को कम किया जा सकता है। अगर भारत में समय पर लोक डाउन नहीं होता तो देश की स्थिति बद से बदतर होती। सभी मुख्यमत्रियों से चर्चा करने के बाद देश में कोरोना कि स्थिति को देखते हुए लोक डाउन अब 3 मई तक रहेगा।
Credit by naiduniya
अगर देश में ये गलतियां ना होती तो लोक डाउन नहीं बढ़ाया जाता।
1.मजदरों का अपने राज्य में पलायन करना।
लोक डाउन के कुछ दिन बाद ही देश की लगभग सभी बड़े शहरों से मजदूरों को अपने घरों में पलायन करना जरूरी हो गया। दिल्ली और देश के सभी बड़े शहरों से हजारों मजदूरों ने अपने घरों से पदल चलना शुरू कर दिया।और राज्यो के बॉर्डर पर हजारों की भीड़ जमा हो गई।बाद में इन को बसो से घर भेजा गएग। इस गलती ने संक्रमण को राज्यो में भलाने का काम किया।
Comments
Post a Comment