IPL-13 can be possible in Sri Lanka

IPL फैन्स के लिए आई अच्छी खबर,  श्री लंका में होगा आईपीएल-13

भारत में कोरोनावायरस के केस लगातार बढ़ रहे है पूरे देश में लोक डाउन है जिससे IPL-13 पर संकट के बादल मंडरा रहे है। लेकिन इन सब के बीच श्री लंका क्रिकेट बोर्ड ने अपने देश में आईपीएल कराने का बीसीसीआई को सुझाव दिया है।

श्रीलंका में अब तक 238 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं जिनमें से 68 मरीज ठीक हो चुके है और महज़ 7 लोगो की मृत्यु हुई है जो भारत के मुकाबले बहुत कम है।
अब देखना है कि बीसीसीआई श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के इस सुझाव को मानती है या नहीं।
इस से पहले भी आईपीएल भारत से बाहर हो चुका है 2009 में भारत में लोकसभा चुनाव होने के कारण आईपीएल  साउथ अफ्रीका में हुआ था। और 2014 में चुनावों के कारण आईपीएल के शुरुवाती मैच उसे में हुए थे।
आईपीएल के सामने मुश्किल यह है कि इस में दूसरे देशों के खिलाड़ी भी शामिल भी होने है और अन्य देशों से दर्शक भी आने है इस समय लगभग सभी देश कोरोना वायरस से बुरी तरह से संक्रमित है। इस सब में क्या श्रीलंका में आईपीएल करना सुरक्षित होगा या नहीं। कुछ लोगों का मत है कि आईपीएल इस बार खाली स्टेडियम में भी हो सकता है। जबकि ये भी कयास लगाए जा रहे है कि आईपीएल का फॉर्मेट हमेशा से छोटा हो सकता है।

Comments