How will coronavirus change the world/कोरोनावायरस दुनिया के कैसे बदल देगा

कोरोनावायरस के कारण दुनिया में बदल जाएगी ये सब बाते।

कोरोनावायरस का संक्रमण दुनिया में तेजी से बढ़ रहा है इस के मरीजों की संख्या 23लाख से भी अधिक हो गई है।जबकि मरने वालो कि संख्या  1.50 लाख से अधिक हो गई है विश्व के ज्यादातर देश लॉकडाउन  में है। लेकिन कोरोना विश्व में बहुत बातो को बदल कर रह देगा।
अमेरिका की हावर्ड यूनिवर्सिटी की एक रिसर्च का दावा है कि कोरोना वायरस 2024 तक भी जीवित रह सकता है। भारत जसे देशों को 2022तक सोशल डिस्तांसिंग का सामना कर पड़ सकता है।
एक रिसर्च में ये भी पाया गया है कि कोरोना का वायरस संक्रमित व्यक्ति के स्वस्थ होने के बाद भी दोबारा एक्टिव हो सकता है। यदि कोरो ना की वैक्सीन को जल्द ही नहीं खोजा गया तो विश्व में बदल जाएगी बहुत सी बाते।

1.समाज बट जाएगा दो हिस्सों में

कोरोना के कारण पूरा समाज दो हिस्सो में बट जाएगा। एक जो कोरोना के संक्रमण से ठीक हो चुके है क्योंकि इन की रोग प्रतिरोधक क्षमता अच्छी है। और दूसरे जिन्हें अभी कोरोना संक्रमण का सामना ही नहीं करना पड़ा। इन लोग को अन्य लोगो से बच कर रहना पड़ेगा।
ब्रिटेन ठीक हुए मरीजों को अब एक सर्टिफिकेट देने की भी सोच रहा है।

 अब पूरी दुनिया में वर्क फ्रॉम होम कल्चर बढ़ सकता है।लोग अपने घरों से ही काम करना पसंद करेंगे।

3. शादी, रिसेप्शन,त्योहार आदि का स्वरूप बदल जाएगा।

कोरोना के कारण पूरी दुनिया में शादी, रिसेप्शन आदि के स्वरूप में भी बड़ा परिवर्तन आएगा। शादियों में कुछ ही लोग शामिल होंगे बड़ा समारोह अब करने का कल्चर खत्म हो सकता है।

3. पर्यटन में भी आएगी कमी

 दुनिया के सभी बड़े देश कोरोंना से प्रभावित  है जिसके कारण लोग विदेशो में जाने से बचेंगे। जिससे  विश्व में पर्यटक विभाग में काफी कमी आएगी।

4.हाथ मिलाने की परम्परा हो हाएगी खत्म

    अब दुनिया के सभी देशों से हाथ मिलाने की परम्परा हमेशा के लिए खत्म हो सकती है इसके स्थान पर लोग हाथ जोड़ कर एक दूसरे का अभिवादन करेगे। इस दिशा में कुछ देशों ने अभी अपने कदम भी बड़ा लिए है।

 इन परंपराओं  दुनिया के सभी देशों ला लंबे समय तक पालन करना पड़ सकता है जिस के हमें इन की आदत पड़ जाएगी। और पुरानी परंपराओं बदल जाएगी।




Comments