कोरोनावायरस के कारण दुनिया में बदल जाएगी ये सब बाते।
कोरोनावायरस का संक्रमण दुनिया में तेजी से बढ़ रहा है इस के मरीजों की संख्या 23लाख से भी अधिक हो गई है।जबकि मरने वालो कि संख्या 1.50 लाख से अधिक हो गई है विश्व के ज्यादातर देश लॉकडाउन में है। लेकिन कोरोना विश्व में बहुत बातो को बदल कर रह देगा।अमेरिका की हावर्ड यूनिवर्सिटी की एक रिसर्च का दावा है कि कोरोना वायरस 2024 तक भी जीवित रह सकता है। भारत जसे देशों को 2022तक सोशल डिस्तांसिंग का सामना कर पड़ सकता है।
एक रिसर्च में ये भी पाया गया है कि कोरोना का वायरस संक्रमित व्यक्ति के स्वस्थ होने के बाद भी दोबारा एक्टिव हो सकता है। यदि कोरो ना की वैक्सीन को जल्द ही नहीं खोजा गया तो विश्व में बदल जाएगी बहुत सी बाते।
1.समाज बट जाएगा दो हिस्सों में
कोरोना के कारण पूरा समाज दो हिस्सो में बट जाएगा। एक जो कोरोना के संक्रमण से ठीक हो चुके है क्योंकि इन की रोग प्रतिरोधक क्षमता अच्छी है। और दूसरे जिन्हें अभी कोरोना संक्रमण का सामना ही नहीं करना पड़ा। इन लोग को अन्य लोगो से बच कर रहना पड़ेगा।ब्रिटेन ठीक हुए मरीजों को अब एक सर्टिफिकेट देने की भी सोच रहा है।
Comments
Post a Comment