महाराष्ट्र सरकार बड़ा फैसला राजस्थान से वापिस लाएगी अपने स्टूडेंट्।

महाराष्ट्र सरकार बड़ा फैसला राजस्थान से वापिस लाएगी अपने स्टूडेंट्।

देश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है इस बीच महाराष्ट्र सरकार ने राजस्थान के कोटा शहर में फसे हुए अपने 1200 स्टूडेंट को वापिस राज्य लाने का फैसला लिया है। राजस्थान के कोटा में भारत के कई राज्यों में विद्यार्थी आईआईटी और पीएमटी की कोच्चिंग लेने के लिए आते है।
लेकिन कोरोनावायरस के कारण पूरे देश में लोक डाउन होने के कारण ये कोटा में फस गए थे।
लोक डाउन के कारण इन स्टूडेंट के सामने बहुत बड़ी समस्या आ गई थी। जिस के ये अपने घर वापिस जाना चाहते थे। अंत में महाराष्ट्र सरकार ने इन को वापिस अपने राज्य में लाने  फैसला कर लिया है।
इससे पहले उत्तर प्रदेश में योगी सरकार भी अपने राज्य के स्टूडेंट को कोटा राजस्थान वापिस ला चुकी है।
कोटा ही कोरो ना  हॉटस्पॉट बना हुआ है यहां पर कोरो ना संक्रमण के मामले बढ़ते  रहे है।
अब तक राजस्थान में कोरो ना के 2000 से अधिक मामले सामने आए है।

Comments