Latest news in India/ देश में कारोना वायरस से मरने वालो कि संख्या 300 से पार।

  Latest news in India

देश में कारोना वायरस से मरने वालो कि संख्या 300 से पार।

भारत में कोरोना वायरस से मरने वालो का आंकड़ा अब बढ़ कर 332 तक पहुंच गया है। देश में कोरोनावायरस से मरने वालो का आंकड़ा सब के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। अकेले महाराष्ट्र में मरने वालो की संख्या 151 तक पहुंच गई है मध्यप्रदेश में ये संख्या 43, गुजरात और दिल्ली दोनों में ये संख्या 24-24 हो गई है। पहले 24 घटो में 32 मरीजों की करोना के कारण मृत्यु हो गई।
सबके लिए खुशी की बात यह कि देश में सामने आए 9240 कोरोना के मामले में 1000 से अधिक लोग ठीक भी हो चुके है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार भारत में अभी तक 1लाख80 हजार से अधिक लोगों की कोरो ना टेस्टिंग की है।भारत अब प्रतिदिन 20 हजार लोगों की टेस्टिंग करता है। आवश्यकता पड़ने पर भारत 100000 लोगों की प्रतिदिन टेस्टिंग करेगा।

जबकि पूरी दुनिया में सामने आए 17 लाख से अधिक कोरोना के मामले में 120000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।इनमें 22000 से अधिक मौते अकेले अमेरिका में हुई है।

Comments