Latest news in India
देश में कारोना वायरस से मरने वालो कि संख्या 300 से पार।
भारत में कोरोना वायरस से मरने वालो का आंकड़ा अब बढ़ कर 332 तक पहुंच गया है। देश में कोरोनावायरस से मरने वालो का आंकड़ा सब के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। अकेले महाराष्ट्र में मरने वालो की संख्या 151 तक पहुंच गई है मध्यप्रदेश में ये संख्या 43, गुजरात और दिल्ली दोनों में ये संख्या 24-24 हो गई है। पहले 24 घटो में 32 मरीजों की करोना के कारण मृत्यु हो गई।सबके लिए खुशी की बात यह कि देश में सामने आए 9240 कोरोना के मामले में 1000 से अधिक लोग ठीक भी हो चुके है।
Comments
Post a Comment