भारत की कुछ विशेषताएं जिसके कारण नहीं फैल पा रहा कोरोना वायरस

भारत की कुछ विशेषताएं जिसके कारण नहीं फैल पा रहा कोरोना वायरस।

विश्व में कोरोना वायरस को एक लाख से एक लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी लेकिन भारत में अभी तक कोरोना वायरस तीसरी स्टेज में भी नहीं पहुंच पाया है भारत की कुछ ऐसी विशेषताएं हैं जो किसी भी वायरस को भारत में फैलने से रोकती है।

1.हाथ जोड़ कर नमस्कार करने की परंपरा

  कोरोना वायरस का संक्रमण एक दूसरे से हाथ मिलाने पर फैलता है भारत में हमेशा दूसरे का स्वागत का स्वागत हाथ जोड़कर किया जाता है पूरी दुनिया ने माना है कि भारत की हाथ जोड़ने की पद्धति हाथ मिलाने की पद्धति से बेहतर है कुछ देशों ने हाथ मिलाने की बजाए हाथ जोड़ने की पद्धति  को अपनाने की तरफ अपने कदम बढ़ाए हैं।
              Credit by third-party reference

2. उपवास

 भारत मैं विभिन्न दिनों में  उपवास करने की पद्धति रही है एक रिसर्च में ऐसा दावा किया गया है कि उपवास शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है शरीर को डिटॉक्स करता है अनेक अनेक रोगों का इलाज वास के द्वारा उपवास के द्वारा किया जा सकता है कोरोना वायरस के संक्रमण से उन लोगों के स्वस्थ होने की संभावनाएं सबसे ज्यादा है जिनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता अधिक है।

3.योग

 भारत में योग एक प्राचीन परंपरा रही है और यह सिद्ध हो चुका है की योग,ध्यान,आसान के द्वारा शरीर की रोग प्रतिरोधक को कई गुना बढ़ाया जा सकता है योग से अनेक अनेक रोगों का इलाज किया जा सकता है।जिसके कारण भारत में कोरोना वायरस से मरने वालो की संख्या कम है। 21जून को विश्व योग दिवस के रूप में बनाया जाता हैं।

4. भारत के लोगों का भोजन  

  भारत के ज्यादातर हिस्सों में शाकाहार भोजन किया जाता है। शाकाहार भोजन शरीर के की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है। जबकि मांसाहार भोजन रोग प्रतिरोधक क्षमता को कम करता है। वैज्ञानिकों का दावा है की मांसाहारी लोगों की कोरोनावायरस से संक्रमित होने की संभावनाएं ज्यादा है।

5.बचत 

  जब पूरे भारत में लोक डाउन है सब काम धंधे बंद हो गए है इस समय लोगो के सामने एक समय भोजन करने की समस्याएं सकती है लेकिन भारत में हमेशा कमाई से बचत करने की परंपरा हमेशा से रही है। यहां कमाई का एक हिस्सा भविष्य के लिए बचाया जाता है। जिसके कारण भारत में लोक डाउन में भूखमरी की समस्या का सामना नहीं करना पड़ रहा हैं और जरूरत मंदो की सहायता के लिए बहुत सी सेवा संस्था,मंदिर, गुरद्वारों,लोग सामने आ रहे है जिससे सरकार पर सब की व्यवस्था करने का दबाव नहीं बढ़ रहा है।

ये भारत की कुछ ऐसी विशेषताएं हैं जो अन्य देश में भारत से सीख रहे हैं।

Comments