News in hindi/Mumbai ke Bandra station mein Jama Hui hajaro ki Bheed

मुंबई के बांद्रा स्टेशन पर जमा हुई हजारों की भीड़।

आज प्रधानमंत्री ने लोक डाउन को 19 दिन और बढ़ाने का आदेश दिया लेकिन मुंबई के बांद्रा स्टेशन से को तस्वीर सामने आई वो डराने वाली थी।मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन पर हजारों लोगों की भीड़ जमा हो गई भीड़ का कहना था कि हमें घर जाना है हमारे पास खाने के लिए कुछ भी नहीं है।
                  Credit by India today
महाराष्ट्र से अभी तक सबसे अधिक मामले सामने आए हैं अकेले मुंबई से 1500 से अधिक कोरोना के पॉजिटिव केस सामने आए हैं। तो यह तस्वीर डराने वाली थी यदि इन में से एक भी कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है तो बहुत डराने वाली तस्वीर सामने आने वाली है।
 पुलिस को इस भीड़ पर काबू पाने के काफी मेहनत करनी पड़ी ।
  लोगो के इकट्ठे होने पर इस पीछे किसी षड्यंत्र का होना बताया। जबकि शिव सेना के आदित्य ठाकरे ने इसका दोष बीजेपी पर लगाते हुए कहा कि उन्होंने केंद्र सरकार से 24 घंटे के लिए ट्रेन चलाने की अपील की थी जिससे लोग अपने घरों में का सके लेकिन केंद्र ने उनकी यह अपील नहीं मानी।

Comments