Live news-Desh jeetaga corona ke khilaf

Live news- कोरोना वायरस को हराने का लिए मोदी ने मागे देश से ये सात वचन।

कोरोना के खिलाफ देश की इस जंग में पूरे देश में 15 अप्रैल से  लोकडाउन-2.0 शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री ने पूरे देश से सख्ती से लोक डाउन का पालन करने की अपील की है।
प्रधानमंत्री ने इसके साथ साथ  देश से सात वचनों का पालन करने का कहा हा जिन के दम पर हम इस लोक डाउन को सफल बना सकते है भारत से कोरोना वायरस को मिटा सकते है।

Credit by third-party reference

1.घर के बुजुर्गो का विशेष ध्यान रखें

     प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लोगों से अपील की है कि वे अपने घर के बुजुर्गों का ध्यान रखें 60 वर्ष की आयु से अधिक लोगों को ने कोरोना वायरस के संक्रमण का सबसे अधिक खतरा है कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों में सबसे ज्यादा संख्या 60 वर्ष से अधिक आयु वालों की है। इसलिए प्रधानमंत्री जी अधिक आयु वालों का विशेष रुप से ध्यान रखने के लिए कहा है।

2. लोकडाउन की लक्ष्मण रेखा को कभी ना लांघे।

प्रधानमंत्री ने सबसे अपील की है कि वह लॉक डाउन में घर से बाहर ना निकले जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण को कम किया जा सके। वायरस जब तक घर में नहीं आता जब तक आप उसे बाहर से घर में लेकर नहीं आते।

3.आरोग्य सेतु ऐप को डाउनलोड करें और दूसरों को प्रेरित करें 

प्रधानमंत्री ने सबको आरोग्य सेतु ऐप को डाउनलोड करने के लिए कहा है और दूसरों को भी इसे  डाउनलोड करने के लिए प्रेरित करने को कहा है। आरोग्यसेतु ऐप यदि आप के आस पास कोई कोरोना वायरस से संक्रमित है तो यह आपको उस से सावधान करता है।
कुछ दिनों में यदि आपका किसी ऐसे व्यक्ति से सपर्क  हुआ है जो कोरोना वायरस से संक्रमित है तो यह आपको उसके बारे में बताता है। यदि आप में कोरोना के कुछ लक्षण है तो यह आपकी सहायता करता है।

4.जितना हो सके गरीब परिवारों की देखभाल करें 

लोक डाउन के कारण गरीब परिवारों के सामने रोजी रोटी का संकट आ गया है। इसलिए प्रधानमंत्री ने अपील की है कि लोक डाउन में जितना हो सके गरीब परिवारों की देखभाल करें उनकी मदद करें उनके भोजन की चिंता करें।

5.अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाएं 

जिनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़िया हो तो कोरोना वायरस कुछ नहीं बिगड़ा सकता है इसके किए प्रधानमंत्री ने सब से अपील की है सभी को अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाना चाहिए।

6. अपने व्यवसाय से जुड़े हुए लोगों को काम से ना निकाले। 

 नरेंद्र मोदी ने लोगों से यह अपील की कि वे उद्योगों, दूकानों और अन्य व्यवसाय में काम करने वाले लोगों को काम से ना निकाले तथा उनकी सहायता करें।

7.कोरोना वॉरियर का करे सम्मान 

  इस महामारी के संकट में देश के डॉक्टर,नर्स, पुलिस एक तरह से अपनी जान की चिंता ना करते हुए लोगो को बचाने के लिए प्रयास कर रहे है वे इस इस युद्ध के वारियर्स हैं। प्रधानमंत्री ने अपील की है हमें इन कोरोना वॉरियर का सम्मान करना चाहिए।

प्रधानमंत्री ने जनता से ये सात वचन मागे है जिनके दम पर हम कोरोना वायरस की महामारी से जंग जीत सकते है।

Live news of India

Comments