Live news vishav coronavrus ke paitent ki sankhya 20 lakh ke paar

Live news-विश्व में कोरोनावायरस से संक्रमित की संख्या 20 लाख के पार।

कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या विश्व में लगातार बढ़ती जा रही है अब ये अकड़ा 20 लाख से भी अधिक हो गई है अकेले अमेरिका में ये संख्या 6लाख से भी अधिक हो गई है। स्पेन में ये संख्या 1लाख 74हजार,जबकि इटली में ये संख्या 1 लाख 65 हजार से भी अधिक हो गई है।

कोरोना से मरने वालो की संख्या बढ़ी

 जब कोरोनावायरस के कारण 1लाख 26हजार लोगों की मृत्यु हो चुकी है।अमेरिका में कोरोनावायरस से मरने वालों का आंकड़ा सब को डराने वाला है अकेले अमेरिका में 26 हजार से अधिक मौतें हो चुकी है। अमेरि का के सभी बड़े शहरों में मरीजों के लिए वेंटिलेटर की कमी पद गई है।
जबकि  स्पेन में 18 हजार इटली में 21 हजार और फ्रांस में 12 हजार से अधिक लोगों की मृत्यु हो चुकी है।
कोरोनावायरस से पूरी दुनिया में 20 लाख से अधिक मौत होने की समभावना है।

कोरो ना के वैक्सीन की खोज में लगे सभी देश

पूरी दुनिया के वैज्ञानिक अब कोरोनावायरस की वैक्सीन खोजने पर लगे है कुछ देशों ने अभी वैक्सीन कि खोज की है लेकिन अभी इस का जानवरों पर ट्रायल चल रहा है।
Live news of world

Comments