विश्व की इन महिला नेताओं नेताओ ने अपनी सूझबूझ से हराया कोरोना वायरस को।
त्साई वैन (ताइवान की राष्ट्रपति)
ताइवान चाइना के बेहद करीब स्थित है लेकिन इसके बावजूद भी ताई वान ने अपने आप को कोरो ना के संक्रमण के बचा लिया। इस का कारण है ताइवान की राष्ट्रपति जिन्होंने जैसे ही कोरोना वायरस के चीन के वुहान शहर में फैलने के मामले सामने आने की खबर सुनी वैसे ही ताइवान के लोगो की चाइना में यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया। और सभी बंदरगाहों पर जांच करना शुरू कर दिया। सभी संदिग्ध लोगों को पृथक केंद्रों पर भेज दिया और आदेशों का पालन ना करने वालों को कड़ी सजा का प्रावधान भी किया। जनवरी में ताइवान में पहला केस आया उसके बाद ही उन्होंने लॉक डाउन कर दिया और लोक डाउन का बहुत सख्ती से पालन करवाया गया।आज ताइवान बाकी देशों की कोरोना से लड़ने में मदद कर रहा है तालिबान ने अमेरिका और यूरोप के देशों एक करोड़ मास्क भेजे हैं।
जैसिंडा अर्डर्न ( न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री)
न्यूजीलैंड के पड़ोसी देश ऑस्ट्रेलिया में कोरोना के बहुत अधिक मामले सामने आए। जबकि न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए कोरोना के खतरे के न्यूजीलैंड के लोगो को जागरूप करवाया। और सब को सेल्फ आइसोलेशन के लिए कहा। जब न्यूजीलैंड में महज 6 मामले थे तो बाहर से आने वाले लोगों को बैन कर दिया। इसके साथ जैसिंडा अर्डर्न सब लोगो के साथ ट्विटर के द्वारा जुड़ी रही और लोगो के सवालों का जवाब दिया।
एंजेला मर्केल (जर्मनी की चांसलर)
एंजेला मर्केल ने समय रहते ही जर्मनी के लोगो को कोरोनावायरस के संक्रमण की भयनाकता के बारे में जागरूक किया।
सना मारिन (फिनलैंड की प्रधानमंत्री)
सना मारिन विश्व की सबसे युवा प्रधानमंत्री है सोशल मीडिया की सहायता से सना ने देश को लोगो को अपनी बात समझाई और कोरोना के खिलाफ जंग में देश को लड़ने के लिए तैयार किया।
कैटरीन जकोबिस्ट्टोर (आइसलैंड की प्रधानमंत्री)
आइसलैंड ने शुरू में यहां सब लोगो की स्क्रीनिंग करवाई गई। बाद में सभी नागरिकों को मुफ्त जांच के लिए प्रोत्साहित किया गया। दक्षिण कोरिया की तरह यहां भी सभी को आइसोलेट किया गया। जिसके कारण आइसलैंड के कोरोना के खिलाफ जंग में जीत पाई।
आज विश्व में अमेरिका, स्पेन, इटली जैसे देश कोरोना के कारण परेशान है लाखो लोग कोरोना से संक्रमित है मौत का अकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। वहीं इन देशों के महिला नेतृत्व ने अपनी सूझबूझ से कोरोना के खिलाफ जंग में अपने देश को जीत दिलवाई।
Comments
Post a Comment