Narendra Modi · 1 day ago PM Modi to take part in National Panchayati Raj Day through video conferencing

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सभी गावो के सरपंचों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सभी गावो को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपना संदेश दिया।इसके साथ आज  पंचायती राज दिवस के दिन ई- ग्राम स्वराज पोर्टल और स्वामित्व योजना का शुभारंभ किया।

ई ग्राम स्वराज पोर्टल

इस पोर्टल से सभी ग्राम पंचायतों के द्वारा किए गए कार्यों को प्रभावी निगरानी सरलता से की जा सकेगी। इस एप्लिकेशन से किसी भी ग्राम पंचायत के पूरी जानकारी एक ही स्थान पर मिल जाएगी।यह ऐप गूगल प्ले स्टोर से भी डाउनलोड कर सकते है। इस से ग्राम में सरकार की योजनाओं के क्रियान्वन को गति मिलेगी।

स्वामित्व योजना

स्वामित्व योजना के अंतर्गत ग्राम की आवासीय जमीन का मापन ड्रोन तकनीक के द्वारा किया जाएगा। यह योजना सम्पत्ति के मालिक को उसका हक देगी।

ये योजना हिन्दुस्थान के 6 राज्य महाराष्ट्र,कर्नाटक,मध्यप्रदेश,   हरियाणा, उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड ने राज्यो में लागू होगी बाद में ये योजना पूरे भारत में लागू कि जाएगी।

 प्रधानमंत्री का गांव के लोगो के लिए संदेश

इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री ने गाव के लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना संकट ने देश को एक नया दिशा निर्देश दिया है कि हमें अब हर हालत में आत्मनिर्भर बनाना ही होगा। ग्राम,जिला,राज्य,और देश आत्मनिर्भर बने ये विचार भारत का बहुत पुरना है। लेकिन बदली हुई परिस्थितियों ने हमें ये दोबारा याद दिलाया है।
गावो को आत्मनिर्भर बनाने में पंचायतों को प्रमुख भूमिका रहेगी। और ग्राम की पंचायत मजबूत होगी तो ग्राम में मजबूत बनेगे। इस दिशा में बीजेपी सरकार निरंतर कम कर रही है।
उन्होंने कहा अगर हमारे सामने कोई विपदा ना आए तो हम कभी भी अपनी शक्ति को पहचान नहीं सकते।

कोरोनावायरस को हराने के लिए सरपंचों से बात की

 प्रधानमंत्री नरेंद्रन मोदी ने कोरोनावायरस के खिलाफ जंग में गाब के सरपंचों से बात की उनके अनुभव जाने। मोदी जी ने कहा गांव के लोगो ने अपनी परम्पराओं और संस्कारो से कोरोनावायरस को मात दी है।
पंजाब के एक सरपंच से बात करते हुए उन्होंने कहा कि यूरिया का अधिक प्रयोग भूमि के लिए खतरा है।इस लिया हमें इस के प्रयोग को कम करने के बारे में सोचना चाहिए।
मोदी जी ने अपनी बात में ये स्पष्ट कर दिया कि अं का उद्देश्य देश को आत्मनिर्भर बनाना है।

Comments