"पूरी दुनिया कह रही है Thanku India" प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

"पूरी दुनिया कह रही है Thanku India" प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

आज प्रधानमंत्री मोदी ने मन कि बात कार्यक्रम में भारत की जनता के नाम संदेश दिया उन्होंने कहा कि अब कुछ आदते जीवन का हिस्सा बन जाएगी। आज सब लोग कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए मास्क का प्रयोग कर रहे है लेकिन जब में ये देखता हूं तो पुराने समय की याद आती है पुराने समय में जब को फल खरीदता था, तो लोग उससे पूछते थे कि क्या घर में कोई बीमार है फलों को बीमार ही खाते थे इसी ही धरना बनी हुई थी। लेकिन समय के साथ ये सोच बदली। ऐसे ही मास्क का प्रयोग अब आम हो जाएगा इसके बारे में भी समाज की सोच बदल जाएगी।
मोदी जी ने देश के लोगो को गमछा मुंह पर बढ़ने का सुझाव दिया।
इसके साथ देश में एक और समस्या थी वो थी लोगो का इधर उधर थूकना जिसे हम बहुत प्रयासों के कारण सुधार नहीं पा रहे थे लेकिन इस महामारी के कारण लोगो की ये आदत खत्म हो गई।

दुनिया भारत की आभारी 

   इस कोरोना महामारी के संकट के समय दुनिया के समृद्ध देशों के सामने दवाइयों का संकट रहा है। इस परिस्थिति में भारत अपनी सस्कृती के अनुरूप दुनिया भर से आए रही मानवता की पुकार की रक्षा करने के लिए पूरा सहयोग दिया।
यदि भारत ऐसा नहीं करता तो कोई देश भारत की इस बात का कोई देश बुरा नहीं मानता क्यूकी भारत की प्राथमिकता अपने देश के लोगो की रक्षा करना था।
भारत ने हाइड्रोऑक्सीक्लोरोक्वीन दवा अमेरिका, ब्राजील सहित कई देशों को इस संकट की घड़ी में दी।
यह भारत की प्राचीन परंपरा सर्वे भवन्तु सुखिन का ध्यान कराती है।

Comments