राजस्थान कोरोनावायरस अपडेट/Rajasthan Coronavirus update

राजस्थान में सामने आए कोरोना के 66 नए मामले पीड़ितो की संख्या बढ़कर 2338 हुई।

  राजस्थान में आज कोरोना के 66 नए मामले सामने आए है जिसके बाद कोरोना पीड़ितो की संख्या बढ़कर 2338 हो गई है। जबकि मौत का आंकड़ा बाद कर 51 तक पहुंच गया है। अच्छी खबर यह है कि 744 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके है।

आज राजस्थान में कोटा से 17, जयपुर से 19, और जोधपुर से 13 मामले सामने आए है।
जबकि अजमेर से 11, टोंक से 3, सीकर से 1 और
ढालपुर से 2 मामले सामने आए है।
राजस्थान में गहलोत सरकार कभी कोरोना के खिलाफ जंग में भीलवाड़ा मॉडल को पूरे भारत के सामने पेश कर रही थी। और इस का श्रेय राहुल गांधी को दिया जा रहा था लेकिन आज वही मॉडल वह खुद राजस्थान के बाकी जिलों विशेषत जयपुर, अजमेर, कोटा और जोधपुर में लागू करने में असमर्थ पा रही है।
जयपुर से अब तक 850 और जोधपुर से 388 कोरोना के मामले सामने आए हैं।
आज राजस्थान कोरोना मरीजों कि संख्या के मामले में भारत में चोथे स्थान पर है।

Comments