मशहूर अभिनेता इरफान खान नहीं रहे, कैंसर की बीमारी से पीड़ित।
बॉलीवुड के मुशूर अभिनेता इरफान खान खान का बुधवार को मुंबई के एक हॉस्पिटल में निधन हो गया। कोलोन इंफेक्शन की बीमारी से उनका इलाज चल रहा था, हालत बिगड़ने पर उन्हें आईसीयू में भर्ती करवाया गया।
अस्पताल के बयान के मुताबिक, इरफान खान पेट की समस्या से जूझ रहे थे, उन्हें Colon infection हुआ था. फिल्म डायरेक्टर शूजीत सरकार ने इरफान खान के निधन की जानकारी सबसे पहले दी, उसके बाद अस्पताल की ओर से बयान जारी किया गया।
इरफान खान ने हासिल, पान सिंह तोमर, लाइफ ऑफ ए पाई, हिंदी मीडियम, The luch box जैसी फिल्मों में अभिनय किया था।
शूजीत सरकार ने ट्वीट कर लिखा- मेरा प्यारा दोस्त इरफान. तुम लड़े और लड़े और लड़े. मुझे तुम पर हमेशा गर्व रहेगा. हम दोबारा मिलेंगे. सुतापा और बाबिल को मेरी संवेदनाएं. तुमने भी लड़ाई लड़ी. सुतापा इस लड़ाई में जो तुम दे सकती थीं तुमने सब दिया. ओम शांति. इरफान खान को सलाम.
Comments
Post a Comment