News of North Korea supreme leader Kim jong-in death

क्या है उत्तरी कोरिया के तानाशाह किम जोंग-उन की मौत की सच्चाई। 

पूरी दुनिया के मीडिया में इस बात की चर्चा चल रही है कि उत्तरी कोरिया के तानाशाह की मौत हो चुकी है।

 इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा रहा है कि किम जोंग-उन का स्वस्थ्य बहुत दिनों से खराब चल रहा था। जिसके लिए उन्होंने सर्जरी भी करवाई थी लेकिन इस के बाद किम जोंग की हालत और भी खराब हो गई थी।
11 अप्रैल के बाद किम जोंग को सार्वजनिक रूप से उत्तर कोरिया में नहीं देखा गया है। 11 अप्रैल को ही किम जोंग की बहन किम यो जोंग को वहा के पॉलिटिकल ब्यूरो अल्टरनेट सदस्य के रूप में शामिल हुई ।पॉलिटिकल ब्यूरो ही उत्तर कोरिया के बारे में अहम फैसले लेता है कि जोंग की उम्र 36 साल के आस पास बताई जा रही है। अब किम यो जोंग को किम जोंग-उन के बाद नॉर्थ कोरिया की उत्तराधकारी माना जा रहा है। किम यो जोंग की उम्र 30 साल के आस पास बताई जा रही है।
किम यो जोंग की बहुत से बाते अपने भाई से मिलती झूलती है।
ऐसे ही 15 अप्रैल को प्रतिवर्ष उत्तर कोरिया में किम जोंग उन के दादा के जन्मदिन पर पर सालाना जलसा होता है जिस में ये तानाशाह शामिल होता है लेकिन इस वर्ष  इस जलसे में किम जोंग शामिल नहीं हुए। जिसके तानाशाह की मृत्यु होने की संभावनाएं बताई जा रही है।
किम जोंग उन के बारे में कई तरह की बातें प्रचलित है किम ने एक बार अमेरिका को भी धमकी दे दी थी इस के अतिरिक्त उत्तर कोरिया ने मिसाइल टेस्ट करके पूरी दुनिया को चोका दिया था।
अभी तक  किम जोंग उन की मौत की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। उत्तर कोरिया ने किम जोंग उन की मौत की खबर को पश्चिमी मीडिया के द्वारा फैलाया जाने वाला एक झूठ बताया है।जबकि कुछ बाते ये इशारा कर रही है कि किम जोंग की मौत हो चुकी है और नॉर्थ कोरिया इसे दुनिया से छुपा रहा है।
लेकिन इस के बारे साफ साफ कुछ कहना थोड़ी जल्दी होगी 

Comments