देश में कोरोना वायरस पीड़ितो की संख्या 26 हजार से पार।
भारत में अब कोरोनावायरस पीड़ितो की संख्या बढ़कर 26267 तक पहुंच गई है पिछले 24 घंटों में देश में 1819 नए मामले सामने आए है और 44 लोगो की कोरोना के कारण मौत हो गई जिससे मौत का आंकड़ा बढ़कर 825 तक पहुंच गई है। देश के लिए खुशी की बात यह है कि अब तक 5939 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके है जिसमें 443 लोग पिछले 24 घटो में ठीक हुए है।
कोरोनावायरस के 40% से अधिक मामले महाराष्ट्र , गुजरात, दिल्ली और राजस्थान से है
महाराष्ट्र जहां से अभी तक सबसे अधिक मामले सामने आए है अब तक राज्य में 7668 मामले आए है। जिनमे 323 लोगो की मौत हुई है और 1073 मरीज अब तक स्वस्थ हुए है।
जबकि गुजरात में अब कोरोना के मामले बढ़कर 3071 हो गए पिछले कुछ दिनों में राज्य में कोरो ना के मामलों में बहुत तेज़ी आई है। गुजरात में कोरोना के सब से ज्यादा मामले अहमदाबाद से है।
इसके अतिरक्त राजस्थान और दिल्ली दोनों राज्यो में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 2000 पर कर गया है।
लेकिन केरल ने कोरोना संक्रमण की बढ़ती गती पर अब काबू पा लिया है अब वहा नए मामले की रफ्तार में बहुत कमी आई है। जबकि ठीक होने वाले कोरोना के मरीजों की संख्या बहुत तेज़ी से बढ़ रही हैं। कभी केरल सबसे ज्यादा कोरोना के मामले सामने आ रहे थे।
भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में अभी स्थिति काबू में है। आज गृह मंत्रालय ने दुकानों को खोलने की छूट दी है देखना यह है इससे कोरोना के मामले बढ़ते है या नहीं।
देश के ये बढ़ते हुए मामले लोकडाउन-3 की तरफ तो इशारा भी कर रहे है।
Comments
Post a Comment