युवाओं में लोकप्रिय हो रही है रामानंद सागर की रामायण।
भारत में लोकडॉउन के दौरान फिर से दूरदर्शन चैनल पर रामायण प्रसारित किया जा रहा है।रामायण एक समय में देश में बहुत लोकप्रिय रहा है जब ये सीरियल टेलीविजन प्रसारित किया जाता था तो टेलीविजन के सामने दर्शकों का जमाबड़ा लग जाता, सड़कें खाली हो जाती।
Credit by Amar ujala
लेकिन आज जब पूरे देश में लोक डॉउन है इस मौके पर हा सीरियल दोवारा से प्रसारित किया जा रहा है और आज भी यह दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब हो रहा है। आज के युवाओं में भी इस की लोकप्रियता बहुत अधिक हा।
जब ये धारावाहिक टीवी पर उतरा इस ने पिछ्ले कई सालो के रिकॉर्ड तोड दिए।
ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल के रिपोर्ट के अनुसार यह पीछले 5 साल में सब सेसेअधिक देखे जाने वाला धारावाहिक है। इस तरह दूरदर्शन में सब से देखे जाने वाला चैनल बन गया।
इस सीरियल में अरुण गोविल ने राम,दीपिका चिखलिया ने सीता और सुनील लहरी ने लक्ष्मण का किरदार निभाया था।
जबकि दारा सिंह ने हनुमान और अरविंद त्रवेदी ने रावण की भूमिका निभाई थी।
इस सीरियल की लोकप्रियता इतनी अधिक थी कि इन कलाकारों को इन पात्रों के नाम से जाना जाता था।
आज जब ये सीरियल टेलीविजन पर दोबारा प्रसारित किया जा रहा है तो भी इस की लोकप्रियता के सामने अन्य सीरियल नजर नहीं आता।
Comments
Post a Comment