मध्य प्रदेश राज्य के मंत्री मंडल में शामिल हुए ये सदस्य।
मध्यप्रदेश में कमल नाथ सरकार का तख्ता पलट देने के बाद बीजेपी के शिवराज साई चौहान चोथी बार मुख्यमंत्री बने थे। लेकिन कोरोनावायरस महामारी के करें मंत्रिमंडल का ऐलान नहीं किया जा सका। आज सरकार बनने के 29 दिन बाद मंत्रिमंडल का ऐलान किया गया। राज्यपाल लाल जी टंडन ने इन पांच विधायकों को मंत्री की शपथ दिलाई।
- नरोत्तम मिश्रा
- तुलसी सलावत
- कमल पटेल
- गोविंद सिंह राजपूत
- मीना सिंह
इन पांच विधायकों ने आज शिवराज सरकार में मंत्री के नाते शपथ ली।माना जा रहा है इन पांच मंत्रियों में से दो ज्योति राजे सिंधिया के खेमे के है।मुख्यमंत्री मंत्री बनने के बाद शिवराज सिंह ने मंत्रिमंडल का गठन करने में लंबा समय लिया।इस का कारण कोरोनावायरस महामारी का प्रभाव है।शपथ समारोह में सभी ने सोशल दिस्तंसिंग का पालन किया।
Comments
Post a Comment