ब्रिटेन की राजकुमारी उतरी कोरोना संक्रमित मरीजों की मदद में।

ब्रिटेन की राजकुमारी उतरी कोरोना संक्रमित मरीजों की मदद में।

कोरोनावायरस के खिलाफ पूरा विश्व जंग लड़ रहा है। विश्व में 18 लाख से भी अधिक लोग कोरोना से मारे जा चुके है वहीं ब्रिटेन में भी स्थिति बहुत खराब है। ब्रिटेन में 1 लाख 38 हजार लोग कोरो ना से संक्रमित है और 18 हजार लोगों की मौत हो चुकी है।ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भी कोरोना से संक्रमित हो चुके है। लेकिन हॉस्पिटल में भी बोरिस देश का कोरो ना के खिलाफ जंग में नेतृत्व करते रहे।बोरिस अब कोरोना के खिलाफ जंग जीत चुके है और देश का कोरोना  के खिलाफ नेतृत्व कर रहे है।

राजकुमारी यूजीन ने भी मदद के लिए हाथ बढ़ाया

                       Credit by Patrika
पूरे ब्रिटेन में लोक डाउन है संकट की इस परिस्थिति में ब्रिटेन का राजपरिवार लोगो की मदद के लिए आगे आ रहा है।
इस समय प्रिंस एंड्रयू और सराहा की बेटी राजकुमारी यूजीन भी लोगो को कोरोना संक्रमण से बचाने में मदद कर रही है।
 राजकुमारी यूजीन सोशल मीडिया के माध्यम कलसे स्वास्थ्य कर्मियों का हौसला बढ़ा रही है। इसके साथ साथ उन्होंने लोगो की मदद के लिए फंड भी बनाया है
इसके अतिरिक्त वो सेवा में लगे डॉक्टरों को भोजन, पीपीए किट, चिकित्सा उपकरण और जरूरत के अन्य समान भी उपलब्ध करा रही है।


Comments