विश्व में कोरोनावायरस से मरने वालो आंकड़ा 200000 के पार पहुंचा।
विश्व में अब कोरोना महामारी कारण मरने वाली का आंकड़ा अब बढ़ कर 2 लाख के पार पहुंच गया है। जबकि कोरोना से संक्रमित लोगो की संख्या अब संख्या भी 30 लाख के पास पहुंच गई है।
कोरोना के संक्रमण का सबसे अधिक सामना अमेरिका को करना पड़ा है। अमेरिका में 8लाख से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित हैं और 50 हजार से अधिक लोग अभी तक मारे जा चुके है।
इसके अतिरिक्त विश्व में दूसरे नंबर की स्वास्थ्य सेवाएं का देश इटली में अब 26 हजार लोगों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है।
जबकि स्पेन में 22 हजार लोग कोरोना के कारण मारे जा चुके है।
देश कुल संख्या मृत्यु स्वस्थ
- अमेरिका 960876 51017 118162
- इटली 195357 26350 63120
- स्पेन 223759 22902 97512
- जर्मनी 156571 5912 190800
- फ्रांस 161488 22614 44549
- चाइना 82827 4632 77625
- ईरान 89328 5650 68193
- ब्रिटेन 148377 20319 -
- भारत 26384 5940 826
विश्व में कोरोना के कारण मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है ये मौतें किसी में महामारी के कारण हुई मौतों के आंकड़े से भी ज्यादा है।
द्वितीय विश्व युद्ध में भी इतने लोग भी नहीं मारे गए थे जितने इस महामारी के कारण मारे गए।
एक अनुमान है कि कोरोना के कारण विश्व में 20 लाख से भी अधिक मौतें हो सकती है।
कोरोनाना कारण विश्व के कारण ज्यादातर देशों में हुए लोक डाउन के कारण विश्व के अर्थव्यवस्था पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ेगा।
Comments
Post a Comment