भारत में बढ़ेगा 14 अप्रैल के बाद भी लोक डाउन।
पूरे भारत में 14 अप्रैल तक लोक डाउन है लेकिन भारत में करोना वायरस के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा कि लोक डाउन 14 अप्रैल के बाद भी बढ़ सकता है। पिछले नो दिनों में करोना के 5000 से भी अधिक नए केस सामने आए है।
Credit by third-party reference
Credit by third-party reference
लोक डाउन का उद्देश्य करोना वायरस के संक्रमण को रोकना था लेकिन करोना वायरस के संक्रमण के मामले अभी भी सामने आए है। देश के 718 जिलों में 284 जिले करोना कि चपेट में है। एक दर्जन से अधिक शहरों में 50 से अधिक करोना के मरीज है।दिल्ली,मुंबई, केश्रगुड, इंदौर, जयपुर में 100 से अधिक करोना के मामले है।पूरे भारत में करोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 7000 से अधिक हो गई है।बीते 24 घंटों में 800 से भी अधिक नए कोरोना के केस सामने आए हैं। अभी भारत में कोरोनावायरस दूसरी स्टेज में है।इसे तीसरी स्टेज में रोकने के लिए लोक डाउन जरूरी है।
भारत में मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और तेलगाना सरकार ने केंद्र को लोक डाउन आगे बढ़ाने का सुझाव दिया है। जबकि उड़ीसा सरकार ने प्रदेश में लोक डाउन को 30 अप्रैल तक बड़ा दिया है। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने प्रधानमंत्री को देश में 30 अप्रैल तक वायु और रेल सेवाएं ना चलाने सूधाव दिया है।
Credit by third-party reference
प्रधानमंत्री ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अभी हमें लंबी लड़ाई लड़नी है। इस लड़ाई में ना हमें हारना है, ना थकना है इस लड़ाई में हमें हर हालत में विजय होना है। जो इस बात का संकेत था कि लोक डाउन 14 अप्रैल के बाद बढ़ाया जाएगा। अभी सरकार के पास कोरोनावायरस को बढ़ने से रोकने का दूसरा कोई उपाय नहीं है।
11 अप्रैल को प्रधानमंत्री की सर्वदलीय बैठक होगी ऐसा माना जा रहा है इस बैठक में तय होगा कि लोक डाउन आगे कब तक के लिए बढ़ाया जाएगा।
Comments
Post a Comment