51 नए कोविड 19 मामले राजस्थान में आए सामने मरीजों की संख्या 751 हुई।
राजस्थान स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार राज्य में रविवार को 51 नए कोरोना के मामले सामने आए है। अब राज्य का आंकड़ा 751 तक पहुंच गया है।Credit by third-party reference
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 15 मामले जयपुर से, बांसवाड़ा से 15, 8-8 मामले बीकानेर और जोधपुर से, हनुमानगढ़ से 2 मामले जबकि एक-एक मामला सीकर और चूरू से दर्ज किया गया। राजस्थान में अभी तक 24000 से अधिक लोगों की कोरोना वायरस टेस्टिंग की है।
लेकिन अच्छी खबर यह की 116 मरीज स्वस्थ हो चुके है जबकि 9 लोगो की कोरोना से मौत भी हो चुकी है।भीलवाड़ा से अब कोई भी कोरोना का केस नहीं है कोरोना के मरीजों की सूची में राजस्थान 4 स्थान पर है जबकि महाराष्ट्र पहले और दिल्ली और तमिलनाडु दूसरे और तीसरे स्थान पर है।
भारत में अब कुल मरीजों की संख्या 8504 हो चुकी है।जिनमे से 972 लोग स्वस्थ हो चुके है जबकि 289 लोगो की मौत हो चुकी है।
Comments
Post a Comment