lockdown se hone wale faeide/लॉकडाउन से पर्यावरण को फायदा

विश्व को लोकडाउन से हो रहे हैं यह फायदे।

पूरी दुनिया में कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ रही है एक लाख से अधिक लोगों की कोरोना वायरस के कारण मृत्यु हो चुकी है अकेले अमेरिका में कोरोना वायरस के 1200000 से अधिक मरीज हैं  कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए दुनिया के ज्यादातर देशों में लॉक डाउन है। जिससे विश्व की अर्थव्यवस्था मैं बहुत गिरावट आने की उम्मीद है। 
   लेकिन इस लोक डाउन से दुनिया को पर्यावरण को दे बहुत से फायदे भी हो रहे है।


 दुनिया के ज्यादातर देशों में लॉक डाउन होने के कारण प्रदूषण के स्तर पर काफी कमी आई है

नाइट्रोजन डाईऑक्साइड यह कैसी यह एक ऐसी गैस है जो कारों, मोटरसाइकिल,बस के इंजन और कारखानों से निकलती है इसकी अधिकता से अस्थमा जैसी बीमारियां भी हो सकती है लेकिन लॉक डाउन के कारण सभी तरह सभी तरह की फैक्ट्रियां बंद है और सड़कों पर वाहन बहुत कम संख्या में चल रहे हैं जिसके कारण नाइट्रोजन डाइऑक्साइड के वातावरण के के स्तर में में काफी कमी आई है।

एयर क्वालिटी इंडेक्स में सुधार

दुनिया भर के प्रदूषित शहरों की सूची में आने वाली राजधानी दिल्ली के एयरक्वालिटी इंडेक्स में बहुत सुधार हुआ है यहां पर एयर क्वालिटी इंडेक्स जो आमतौर पर 250 से 300 के पास रहता था अब वह  50 के पास आ गया है। जब मानसून का मौसम होता है और हवा साफ होती है उस समय उस उस समय भी दिल्ली की हवा इतनी साफ नहीं जितनी इस लोक डाउन के कारण इस इस समय है। देश के सभी बड़े शहरों एयर क्वालिटीएयर क्वालिटी इंडेक्स में काफी सुधार आया है।

नदियों का जल हुआ साफ



देश में गंगा और यमुना सहित सभी नदियों का जल बहुत साफ हो गया है गंगा के जल में भी 30 से 40% साफ हुआ है।जबकि यमुना का पानी पीछले 30 वर्षों से भी साफ है। सरकार यमुना कि सफाई पर करोड़ों रुपए खर्च कर भी ये काम नहीं कर पा रही थी। आज गंगा का जल पीने के लायक माना जा रहा है।

कार्बन डाइऑक्साइड के उत्सर्जन में कमी 

पूरी दुनिया में कार्बन डाई आक्साइड के उत्सर्जन में काफी कमी आई है। द्वितीय विश्व युद्ध के बाद कार्बन उत्सर्जन में आने वाली यह सबसे बड़ी कमी है। विश्व के हवा इस समय पीछले काफी वर्षों के बाद इतनी साफ हुई है।
अब शहरों में फिर से पंछियों की आवाज दोबारा से सुनी जा सकती है।रात में आकाश में फिर से अनेक तारे दिखाई देने लगे हैं। शहरों की खाली सबको पर जानवर अब घूमते हुए दिखाई दे जाते है।

कोरोना वायरस के इस कहर में विश्व को ये फायदे भी हो रहे है।

Comments