R.S.S. का बड़ा फैसला इस बार नहीं लगेंगे संघ शिक्षा वर्ग।

R.S.S. ने पहली बार अपने संघ शिक्षा वर्ग को किया निरस्त।

कोरोना वायरस के बढ़ते हुए प्रभाव को देखते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने जून मास में लगने वाले अपने सभी संघ शिक्षा वर्ग को निरस्त कर दिया है। आर एस एस प्रति 20 से 25 दिन के लिए अपने प्रशिक्षण वर्ग लगाता है लेकिन इस बार कोरोना वायरस के प्रभाव को देखते हुए आर एस एस अपने सभी प्रशिक्षण शिविर को निरस्त कर रहा है। ये प्रशिक्षण शिविर इस बार सौ से अधिक स्थानों पर लगने वाले थे तथा 20 से 25 हजार लोग इन शिविरों में भाग लेने वाले थे।
    पिछले वर्ष 19000 स्वयंसेवकों ने इन शिविरों में प्रशिक्षण लिया था तथा 2018 में तृतीय वर्ष के समापन में भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भी भाग लिया था।

Comments