Live-news: मोदी सरकार की एक और बड़ी सफलता, अम्फान सुपर साइक्लोन केवल दो लोगो की मौत।

Live-news: मोदी सरकार की एक और बड़ी सफलता,  अम्फान सुपर साइक्लोन केवल दो लोगो की मौत।


एक तरफ जहां पूरा देश कोरोनावायरस महामारी से लड़ रहा है वहीं दूसरी तरफ बुधवार को पश्चिमी बंगाल और ओडिशा के तटीय इलाकों में अम्फान  सुपर साइक्लोन ने दस्तक दी थी। इससे पहले 1999 में ऐसा सुपर साइक्लोन भारत में आया था। जिसमें 10 हजार से अधिक लोगों की मौत हुई थी। लेकिन 20 साल बाद दोबारा से सुपर साइक्लोन भिर से पश्चिमी बंगाल और ओडिशा के तटीय इलाकों में फिर से टकराया।


Live-news

मोदी सरकार की तैयारियां

लेकिन इस बार केंद्र में मोदी सरकार ने पश्चिमी बंगाल और उड़ीसा सरकार के मिलकर सुपर साइक्लोन से निपटने की पूरी तैयारी कर रखी थी। पश्चिमी बंगाल से 1.50 लाख और ओडिशा से 1.30 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जा चुका है ताकि सुपरसाइकिलोन के हुए जान के नुकसान से बचा जा सके।
Live-news
इन इलाकों में रेल सेवाएं पहले ही बंद कर दी थी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहेली ही सारी तैयारी की समीक्षा कर ली थी। जिसके कारण से केवल दो लोगो की ही सपरसाइक्लोन के कारण मौत हुई है जो 1999 में आए सुपर साइक्लोन की तुलना में ना के बराबर है।
लेकिन इस सुपर साइक्लोन से सम्पत्ति भारी नुकसान तो हुआ ही है। चक्रवात की वजह से पश्चिमी बंगाल की सड़कों पे भारी संख्या के पेड़ टूटकर गिर गए। कच्चे मकानों को भारी नुकसान का सामान करना पड़ा।
पश्चिमी बंगाल के परगना जिले में 5500 मकान सुपर साइक्लोन से क्षतिग्रस्त हो गए। 2 लोगो की मौत हो गई और 2 लोग चोटिल हुए जिन्हें हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया।
लेकिन मोदी सरकार और राज्यो सरकारों की समय से पहले ही पूरी तैयारी ने बहुत लोगो की जान को बचा लिए।  इससे पहले जब ओडिशा में फैनी तूफ़ान आया तब भी मोदी सरकार और ओड़िशा की नवीन पटनायक सरकार ने पूरी व्यवस्था की थी।




Comments