आपतिजनक पोस्ट का ध्यान रखने के लिए कंटेंट ओवरसाइड बोर्ड बनाएगा - फेसबुक

आपतिजनक पोस्ट का ध्यान रखने के लिए कंटेंट ओवरसाइड बोर्ड बनाएगा - फेसबुक

 फेसबुक ने आपत्तिजनक पोस्ट का ध्यानपोस्ट का ध्यान रखने के लिए कंटेंट ओवर साइड बोर्ड बनाया है इस बोर्ड में फेसबुक ने पूर्व प्रधानमंत्री, नोबेल पुरस्कार विजेता, प्रोफेसर और कुछ कानून विशेषज्ञ को लिया गया है। इस बोर्ड में कुल 20 देशों के 27 लोगों को सम्मिलित किया गया है इस बोर्ड का कार्य फेसबुक पर हुए पोस्ट का ध्यान रखना है अगर इनमें से कोई भी पोस्ट आपत्तिजनक होता या नफरत फैलाने वाला  तो यह उन तो पर फैसला। यह बोर्ड मार्क जुकरबर्ग के फैसले को भी पलट सकता है।
 भारत से इस बोर्ड में सुधीर कृष्णा स्वामी को शामिल किया गया है यह बेंगलुरु में स्थित नेशनल लॉ कॉलेज के कुलपति हैं।

यह लोग शामिल है इस बोर्ड में।

फेसबुक ने इस बोर्ड में डेनमार्क के पूर्व प्रधानमंत्री हेले थार्निंग और पूर्ण नोबेल पुरस्कार विजेता ताबकुल कामरान, अमेरिका के फेडरल सर्किट के पूर्व जज माईकल मैककानेल, पाकिस्तान के डिजिटल अधिकारियों के बकिल निगत इसमें शामिल है।
बोर्ड आने वाले कुछ दिनों में अपनी संख्या को बढ़ाकर 40 तक कर सकता है। अपनी नीतियों के बारे में बोर्ड कंपनी को सुझाव देगा। कंपनी इन सुझावों को लागू करने में 90 दिन का समय ले सकती है। कंपनी विज्ञापन और फेसबुक ग्रुप से जुड़े कुछ अहम फैसले लेने का अधिकार बोर्ड को दे सकती है कंपनी ने बोर्ड के लिए 6 साल काम करने का 130 मिलियन  डॉलर का डॉलर का फंड बनाया है।

Comments