Live-news:युवराज सिंह ने बताया कि उन्हें विश्व हारने के बाद क्या क्या झेलना पड़ा। क्यों खुद को वे क्रिमिनल समझने लगे।

Live-news:युवराज सिंह ने बताया कि उन्हें विश्व हारने के बाद क्या क्या झेलना पड़ा। क्यों खुद को वे क्रिमिनल समझने लगे।

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह को ने भारतीय टीम के लिए 17 तक क्रिकेट खेला। लेकिन युवराज सिंह को आज भी 2014 के टी20 विश्व कप का फाइनल याद है। इस मैच के बाद युवराज सिंह को लगा कि उनका टी20 का कैरियर खत्म हो गया।


यह मैच श्रीलंका के खिलाफ था इस मैच में युवराज सिंह ने 21 गेंद का सामना करते हुए महज 11 रन बनाए। युवराज सिंह इस धीमी पारी के कारण भारत ने श्रीलंका के सामने 20 ओवर में 131 रन का लक्ष्य रखा। जिसे श्रीलंका ने आसानी से प्राप्त कर लिया।

युवराज सिंह ने कहा कि मैं इस मैच की हार की जिम्मेदारी अपने ऊपर लेता हूं, मेरी पारी बहुत धीमी थी। और ये विश्व कप का फाइनल था इसलिए मुझसे उम्मीद ज्यादा था लेकिन मेरा प्रदर्शन निराशाजनक था।
इसके बाद युवराज ने कहा कि जब मै घर आया तो मुझे लगा कि मैं क्रिमिनल हूं। जब मैं एयरपोर्ट से घर आ रहा था तो मैने हेडफोन पहन रखा था। लेकिन इसके बाबजूद भी मीडिया ने मुझे घेर लिया और मेरे पर चिल्लाने लगे और मुझसे ऐसे सवाल पूछे कि मैने कोई कत्ल कर दिया है।
मेरे घर पर पत्थर हमले लिए गए मुझे ऐसा लग रहा था कि मैने कोई खून कर दिया है और मुझे जेल की सजा हुई है।
युवराज सिंह ने 2000 में पहला वनडे, 2003 में पहला टेस्ट और 2007 में पहला टी20 खेला। युवराज के कुल 40 टेस्ट, 358 वनडे और 58 टी20 मैच खेले है।
युवराज सिंह अपनी दमदार बल्लेबाजी के साथ साथ शानदार गेंदबाजी के लिए भी जाने जाते है।
युवराज सिंह ने टी20 विश्व कप के एक मैच में 6 बाल में 6 छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी बनाया था।

Comments