"कोरोना वॉरियर के सम्मान में 3 मई को फ्लाई पोस्ट करेगी सेना " CDS बिपिन रावत
भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ(CDS) विपिन रावत और तीनों सेना अध्यक्ष ने कल प्रेस कांफ्रेंस की। विपिन रावत ने कहा कि अब कोरोना वॉरियर देश के लिए बहुत अच्छा काम कर रहे वे कोरोना के खिलाफ जंग में अपनी जान दाम में डाल कर कम कर रहे है। इसलिए आने वाले दिनों में एयर फोर्स फ्लाई पोस्ट करेगी ये फ्लाई पोस्ट श्रीनगर से त्रिवेंद्रम और डिब्रूगढ़ से कच्छ के बीच रहेगा।सेना के द्वारा यह 5 काम किए जाएंगे
- सबसे पहले जम्मू कश्मीर के श्रीनगर से केरल के त्रिवेंद्रम तक और असम के डिब्रूगढ़ से गुजरात के कच्छ तक फ्लाई पोस्ट किया जाएगा। इस पोस्ट में फाइटर प्लेन के साथ-साथ ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट शामिल होंगे।
- दूसरा ये एयरक्राफ्ट कोरोना वायरस के इलाज करने वाले कोवीड होंस्पिटल पर फूलों पी बारिश करेगे।
- जल सेना कोरोना वारियर्स के सम्मान के लिए अपने जंगी जहाजों पर रोशनी करेगी।
- इसके साथ ही आर्मी लगभग हर जिले में कोविद हॉस्पिटल के माउंटेन बेड प्रदर्शन करेगी।
- इसके साथ ही कोरोना के खिलाफ जंग में शामिल हुए पुलिसकर्मियों के साहस को बढ़ाने के लिए सेना 3 मई को पुलिस मेमोरियल पर पुष्प चढ़ाए जायेगे।
जनरल विपिन रावत ने कहा कि " इस संकट की घड़ी में हम कोरोना वॉरियर शुक्रिया अदा करते है। सुरक्षाकर्मी और मीडिया इस समय यह संदेश जनता तक पहुंचा रहे हैं मुश्किल घड़ी में कैसे जीवन जिया जाए, सशस्त्र बल इस मुश्किल घड़ी में पूरी तरह से देश के साथ खड़े हैं। हम हर करोना वॉरियर्स के साथ खड़े हैं। यह लड़ाई हम जीतेंगे तो यह देश के हर नागरिक की अनुशासन और सब्र का नतीजा।"
Comments
Post a Comment