Live-news: Lockdown के 60 दिन बाद आलिया ने नए हेयर कट पर लोगो ने पूछा रणवीर कपूर से करवाए क्या?
आलिया भट्ट रविवार को नए हेयर कट के साथ दिखी। इस समय पूरे देश में लॉक डॉउन चल रहा है, सभी सैलून बंद है। इस पर आलिया भट्ट ने कहा कि उनके एक मल्टीटैलेंटेड प्रियजन ने उनका ये हेयर कट किया है।
आलिया भट्ट ने इंस्ट्रा ग्राम पर लिखा है कि "मेरा एक बहुमुखी प्रतिभा का धनी प्रियजन के कारण मैं अपने घर पर ही अपने बाल कटवा पाई हूं। ये प्रियजन उस समय हमेशा मेरे साथ रहता है जब मुझे उसकी सबसे ज्यादा जरूरत होती है।"
आलिया भट्ट की इस बात से लोगो को सोचने पर मजबूर कर दिया कि क्या उनके बाल रणवीर कपूर ने काटे है।एक उपयोगकर्ता ने लिखा " क्या आप के प्रियजन रणवीर कपूर है।"
अपने हेयर स्टाइल के अतिरिक्त आलिया भट्ट ने यह भी सांझा किया की लॉक डॉउन में वे कैसे सही से काम करने और डायट का ध्यान रखने के कारण पहले से अधिक "फिट" और "मजबूत" कैसे हो गई है।
आलिया ने कहा कि वे लॉकडॉउन के दौरान वे ज्यादा मजबूत, फीट, रस्सी कूदने में बेहतर और दौड़ने में ज्यादा बेहतर और जनुनी हो गई है।
आलिया भट्ट और रणवीर कपूर काफी लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे है। रणवीर के परिवार में भी आलिया भट्ट को सभी काफी पसंद करते है।
Comments
Post a Comment