Live-news:akshay-kumar-manushi-chhillar-starer-film-prithviraj-set-destroyed/

Live-news: अक्षय कुमार की फिल्म
 के लिए बुरी खबर, फिल्म का सेट किया जाएगा ध्वस्त। 


Live news Akshay Kumar

Live-news:कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में हुए लॉक डाउन से अर्थव्यवस्था को बहुत गहरा नुकसान हुआ है इससे फिल्म फिल्म इंडस्ट्री भी अछूती नहीं रही फिल्म इंडस्ट्री को भी बहुत बड़े नुकसान का सामना करना पड़ा है, रिपोर्ट के अनुसार फिल्म इंडस्ट्री को 1000 करोड़ रुपए के नुकसान होने की उम्मीद है। अब इसकी चपेट में अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म पृथ्वीराज भी आई है।

Live-news: पृथ्वीराज के सेट को किया जाएगा ध्वस्त

बताया जा रहा है कि पृथ्वीराज फिल्म का सेट को ध्वस्त किया जाएगा। सूत्र के अनुसार यशराज फिल्म्स में लॉक डाउन के अंदर दो महीनों इस सेट को इस उम्मीद में चालू रखा था इस उम्मीद में की स्थिति में जल्द ही सुधार आएगा। लेकिन आने वाले समय में बारिश को देखते हुए इस सेट को चालू रखना अब आसान नहीं दिखाई दे रहा इसलिए निर्माताओं ने इस सेट को ध्वस्त करने का फैसला कर लिया है।
Live-news Akshay Kumar
Live-news

लॉक डाउन से पहले अक्षय कुमार ने दहिसर में फिल्म के  कुछ हिस्सों को शूट किया था लेकिन अभी फिल्म के मुख्य हिस्सों को शूट करना बाकी है। इस फिल्म में अक्षय कुमार और मानुषी चिल्लर एक साथ नजर आने वाले थे। इन दोनों की फिल्म पृथ्वीराज को एक भव्य महल के डिजाइन के रूप में बनाया गया था इसमें युद्ध का सीक्वेल शूट किया जाना था।
खबरों की माने तो यशराज बैनर की फिल्म "पृथ्वीराज" की 60% शूटिंग पूरी हो चुकी है एक आधिकारिक बयान के अनुसार पूरी तरह से शूटिंग होने के बाद भी " इसे अंदर ही रखा जाएगा।"

Live-news:akshay-kumar-manushi-chhillar-starer-film-prithviraj-set-destroyed/

Comments