हदवाड़ा एनकाउंटर के बाद पाकिस्तान ने अपनी सीमाओं पर f-16 विमानों की गश्त बढ़ाई।

हदवाड़ा एनकाउंटर के बाद पाकिस्तान ने अपनी सीमाओं पर f-16 विमानों की गश्त बढ़ाई।

 हदवाड़ा कश्मीर में आतंकी एनकाउंटर के बाद पाकिस्तान ने अपनी सीमाओं पर f-16 और Jf-17 लड़ाकू विमानों की गश्त बढ़ा दी है। हदवाड़ा एनकाउंटर में कर्नल आशुतोष शर्मा के साथ 5 सेना के जवान शहीद हो गए थे। पाकिस्तान को इस बात का डर है कि भारत इसका बदला लेने के लिए पीओके में जवाबी कार्यवाही कर सकता है इससे पहले उरी और पुलवामा में आंतकवादी हमलों के बाद भारत ने जबाबी कार्यवाही की थी।
 उरी हमले के बाद भारत ने पीओके में पाकिस्तान के लॉन्चिंग पैड तबाह कर दिए थे।
 पुलवामा हमले के बाद भारतीय वायु सेना ने बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी कैंप को तबाह कर दिया।
 इसलिए पाकिस्तान को डर है इस घटना के बाद भी भारत पीओके में कुछ बड़ी कार्यवाही कर सकता है इसलिए उसने अपनी सीमाओं पर f-16 और Jf-17 जहाजों की गश्त बढ़ा दी है

इस साल सेना ने जम्मू कश्मीर में 62  आतंकवादियों को एनकाउंटर में मार दिया है। लोक डाउन में सीमा पार से घुसपैठ करने के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।
  हदबाड़ा में 2 मई रात को एक आतंकी एनकाउंटर में के कमांडिंग ऑफिसर आशुतोष शर्मा सहित 5 जवान शहीद हो गए थे।
 इस एनकाउंटर में सेना दो आंतकवादी को भी मार गिराया था। इनमे लश्कर-ए-तैयबा कमांडर हैदर भी शामिल था।
पाकिस्तान में भी कोरोना के कारण हालत खराब है लेकिन फिर भी अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है।

Comments