Live-news: इरफान खान के अधूरे प्रोजेक्ट को पूरा करेगे सुशांत सिंह राजपूत।

Live-news: इरफान खान के अधूरे प्रोजेक्ट को पूरा करेगे सुशांत सिंह राजपूत।

मशहूर अभिनेता इरफान खान हमेशा से फिल्मकारों की पहेली पसंद रहे यही कारण था कि फिल्म तुम्माद के निर्देशक आनंद गांधी उनको अपनी आने वाली फिल्म के लिए साइन करना चाहते थे।

आंनद गांधी अपनी फिल्म इरफान खान को ध्यान कर लिख रहे थे। ये फिल्म कोरोना वायरस से मिलती झूलती थी इसकी स्क्रिप्ट पर पिछले 5 साल से कम चल रहा था।
आंनद गांधी ने कहा कि "हम इस फिल्म के जरिए पहले ही महामारी का असली रूप दुनिया के सामने लाने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन अब ये महामारी सब लोगो के सामने है इसलिए इसकी स्क्रिप्ट में कुछ परिवर्तन करने पड़ेंगे। इस मूवी में हम इस महामारी के बाद के दुनिया में परिवर्तन को सामने ले कर आयेगे।
निर्देशक आनंद गांधी इस फिल्म में इरफान खान को लीड रोल में लेना चाहते थे लेकिन अब इरफान खान इस दुनिया में नहीं रहे।
ऐसे में सुशांत सिंह राजपूत को इस फिल्म को कास्ट किया जा रहा है इसके अतिरिक्त ऑस्ट्रेलिया के एंकर ह्यूगो विविग को भी कैसेट कास्ट करना चाहते है।

इसके अतिरिक्त चार एक्ट्रेस भी मूवी में लीड रोल में होंगी। 
गौरतलब है कि इरफान खान कुछ दिन पहले कैंसर की बीमारी के कारण देहांत हो गया। इरफान ने बॉलीवुड के साथ साथ हॉलीवुड की फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवाया था।
इरफान खान ने मकबूल, पिकु, लाइफ ऑफ ए पाई, हिंदी मीडियम, मुंबई मेरी जान, अंग्रेजी मीडियम फिल्में काफी चर्चित रही।

Comments