Live-news:लॉकडॉउन के दौरान नवाजुद्दीन सिद्दीकी मुंबई से उत्तर प्रदेश में अपने पैतृक गांव क्यों गए?

Live-news:लॉकडॉउन के दौरान नवाजुद्दीन सिद्दीकी मुंबई से उत्तर प्रदेश में अपने पैतृक गांव क्यों गए?

लॉक डॉउन के कारण पूरे भारत में आम लोगो के साथ-साथ सेलिब्रिटी भी बहुत परेशान है। अब इसकी चपेट में बॉलीवुड स्टार नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी आ चुके हैं उन्हें अपने परिवार के साथ 14 दिन के लिए घर में ही क्वॉरेंटाइन किया है।

नवाजुद्दीन सिद्दीकी मुंबई से यात्रा करके उत्तरप्रदेश के जिले मुजफ़्फ़र के पास अपने पैतृक गांव बुढ़ावा पहुंचे। लेकिन ऐसी क्या समस्या आ पड़ी कि उन्हें यात्रा करके मुंबई से उत्तरप्रदेश जाना पड़ा।
गौरतलब है कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी 10 मई को मुंबई के घर से सड़क के रास्ते उत्तरप्रदेश के मुजुफरपुर के पास बुढ़ावा के लिए चले और 12 मई को अपने गांव पहुंचे।
   अपने गांव वे अपनी मां मेहरुनिशा सिद्दीकी और भाई फेजुदिन सिद्दकी और उनकी पत्नी भी साथ थी। इसके बाद उनका और उनके परिवार का कोरोना टेस्ट करवाया गया। 15 मई को टेस्ट की रिपोर्ट अाई जो नेगेटिव अाई लेकिन नियम के अनुसार नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनके परिवार को 14 के लिए होम क्वारिंटाइन किया गया, जिसके कारण 25 मई तक अपने घर में ही रहना करना पड़ा।

क्यों आए नवाजुद्दीन मुंबई से वापिस

नवाजुद्दीन सिद्दीकी से जुड़े एक करीबी ने बताया कि उनकी की मां को आखो की दिक्कत होने के कारण वे मुंबई आई लेकिन लॉक डॉउन की वजह से वापिस नहीं जा पाई।
लेकिन मुंबई में नवाजुद्दीन सिद्दीकी की मां की तबीयत खराब रहने लगी। उन ब्लड प्रेशर भी बढ़ने लगा जिसके कारण नवाजुद्दीन को लगा कि गांव में रहने वाली उनकी मां की तबीयत को ठीक करने के उन्हे गांव जाना ही पड़ेगा।
इसलिए नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने गांव का मेडिकल पास बनवाया। उनके वापिस छोड़ने के लिए वापिस 1500 किलोमीटर सफर तय करके उत्तरप्रदेश में अपने गांव पहुंचे।









Comments