क्या देश में लॉकडॉउन-3 में छूट देना मोदी सरकार की एक बड़ी गलती सिद्ध होगी।
देश में आज से लॉकडॉउन-3 की शुरुवात होगी लेकिन इस लॉकडॉउन में सरकार ने ग्रीन और ऑरेंज जोन में बहुत सी छूट दी है, लेकिन देश में अभी भी कोरोना के नए मामले तेजी से बढ़ रहे है पिछले कुछ दिनों से देश में प्रतिदिन 2000 से भी अधिक मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में ये सब के लिए चिंता का कारण बना हुआ है कि लॉक डॉउन में दी गई छूट कई कोरोना के मामलों का देश में विस्फोट तो कर देगी।लेकिन ऐसे सब में बहुत से लोगो का ये मानना था कि देश में लॉक डॉउन को भी पूरी सख्ती के साथ ही लागू करना चाहिए था।
लेकिन सरकार के सामने एक बड़ी समस्या यह भी है कि देश का एक बहुत बड़ा वर्ग जिसके सामने आज दो समय के भोजन की समस्या बनी हुई है इसमें केवल गरीब लोग ही नहीं आते बल्कि समाज के आम लोग भी है जनके लिए अब लॉक डॉउन में जीवन चलना बहुत मुश्किल हो गया है ऐसे में ये सब लोग यदि कोरोना के कहर से अगर बच जाए तो भी भुखमरी के कारण जरूर मर जाएंगे।
देश में लॉकडॉउन के कारण देश की अर्थव्यवस्था पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ने की उम्मीद है लाखो लोगो की नौकरियां इस लॉकडॉउन के कारण चली जाएगी।
अभी तो ऐसा कुछ भी नहीं कहा जा सकता कि कोरोना के मामले कब आना बंद होगे,क्योंकी चाइना के गुहान शहर जहा कोरोना कि शुरुवात हुई वहा से आज भी मामले सामने आ रहे है और कुछ लोगो कोरोना के संक्रमण से ठीक होने के बाद उनमें वायरस दोबारा सक्रीय हो रहा है।
ऐसे में दोनों तरह के संकट सरकार एक सामने एक ही रास्ता था लॉक डॉउन को धीरे-धीरे खोला जाए इसलिए देश के ग्रीन जोन और ऑरेंज जोन में कुछ छूट दी गई जब रेड जोन जहा संक्रमण के सबसे अधिक संभावनाएं हैं उसमे लॉकडॉउन पहले की जारी रहेगा।
ऐसा करके सरकार कोरोना के साथ साथ देश की गिरती हुई अर्थ व्यवस्था से भी निपटना चाहती है।
Comments
Post a Comment