Live-news: अमीरीकी सिंगर ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर कसा तंज अभी तक मिले 2 मिलियन लाइक और दो लाख से अधिक रिट्वीट
Live-news: अमीरीकी सिंगर ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर कसा तंज अभी तक मिले 2 मिलियन लाइक और दो लाख से अधिक रिट्वीट
![]() |
Credit by Jagran |
Live-news: अमेरिका की एक टेलर स्विफ्ट का का एक ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है। टेलर स्वीट के इस ट्वीट को मैं दो ही दिनों में 2 मिलीयन लाइक्स यानी 20 लाख लाइक और दो लाख से अधिक रिट्वीट मिल चुके है। टेलर स्वीट ने 29 मई को ट्विटर पर एक ट्वीट किया था और यह ट्वीट 2 दिनों में सबसे ज्यादा वायरल होने वाला ट्वीट बन चुका है। इसमें खास बात यह है कि टेलर ने अपनी ट्वीट में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर तंज कसा था।
क्या था ट्वीट?
टेलर ने अपने ट्वीट में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया था टेलर ने लिखा कि अमेरिका में होने नक्सली घटनाओं के पीछे ट्रंप का योगदान है। उन्होंने लिखा कि नक्सली भेदभाव और वाइट सुप्रीमडेसी में पूरी प्रेजीडेंसी को झोंकने के बाद अब आप हिंसा की की धमकी देने से पहले नैतिकता की सीख दे रहे है वेन इंन लूटिग स्टार्ट, शूटिंग स्टार्ट। हम आपको नंबर में वोट आउट कर देंगे।अमेरिका में इस वक्त हिंसा फैली हुई है अमेरिका पुलिस के हिरासत में एक अश्वेत व्यक्ति की मौत हो चुकी है जिसके बाद वहां काफी बवाल हुआ था अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 'व्हेन इन लूटिंग स्टार्ट शूटिंग स्टार्ट' का नारा दिया था।
इस नारे का प्रयोग 1964 में मियामी के एक पुलिस अफसर वाटर ने किया था उन्होंने फ्लोरिडा में हुई हिंसक घटनाओं के लिए इस नारे का प्रयोग किया था जिसका उस समय भी बहुत विरोध हुआ था अब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यह नारा दिया है तो उसका भी बहुत विरोध हो रहा है यह भी हम बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने अपने ट्विटर अकाउंट से इस नारे को डिलीट कर दिया है।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप में इस मामले पर अपनी सफाई दी है। ट्रंप ने कहा कि मेरी बात का गलत मतलब निकाला गया। मैंने कहा था कि जब हिंसा होती है तो पुलिस गोली चलाती हैं और इसमें निर्दोष लोग मारे जाते हैं लेकिन राष्ट्रपति के सफाई देने के बावजूद भी उनके खिलाफ पूरे देश में विरोध प्रदर्शन अभी तक जारी है।
आगामी समय में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में इस बात से प्रभाव पड़ सकता है।
Comments
Post a Comment