देश में मजदूरों के उनके घर वापिस लाने के फैसले पर कांग्रेस क्यों कर रही है राजनीति।

देश में मजदूरों के उनके घर वापिस लाने के फैसले पर कांग्रेस क्यों कर रही है राजनीति।

पूरे देश में अब सरकार ने देश के अन्य राज्यो से मजदूरों को उनके घर वापिस लाने का फैसला लिया है। इनको सरकार ट्रेन और बसों के द्वारा वापिस अपने घर पहुंचा रही है और इसका सारा खर्च राज्य सरकार देगी। वही रेल यात्रा के किराए का 80% पर केंद्र के द्वारा सब्सिडी दी जाएगी। किसी को अपनी जेब से कोई पैसा देने की जरूरत नहीं है।
लेकिन इस पर कांग्रेस पार्टी लोगो को गुमराह करने काम कर रही है कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सभी मजदूरों का खर्च देगी। मोदी सरकार ने लोगो को विदेशो से वापिस लाने का खर्चा नहीं लिया पता नहीं की वो गरीबों से उन्हें घर पहुंचाने का पैसा क्यों ले रही है।
राहुल गाधी ने बीजेपी में निशान साधते हुआ कहा की एक तरफ तो दूसरे राज्यो में फसे मजदूरों से टिकट का भाड़ा वसूल रही है वहीं दूसरी तरफ रेल मंत्रालय पीएम केयर फंड में 151 करोड रूपए चंदा दे रही है।
लेकिन जब मजदूरों से कोई भाड़ा नहीं बसुला जा रहा है तो कांग्रेस पार्टी देश में क्यों भ्रम फैला रहे है।
आज देश इस संकट की घड़ी में एक होकर खड़ा है इन सब में कांग्रेस अपनी राजनीति करने से बाज नहीं आ रही है।


Comments