Live-news: 'अख्तर ने मुझे दी उठवा लेने की धमकी ' इरफान पठान।
भारतीय पूर्व क्रिकेटर और ऑलराउंडर इरफान पठान ने पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। इरफान पठान ने कहा है की 2006 में शोएब अख्तर ने उनको उठा लेने की धमकी दी थी।
2006 में भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान के दौरे पर गई थी।यहां पाकिस्तान के साथ उसे तीन मैच की सीरीज खेलने थी इस सीरीज को पाकिस्तान ने 1-0 से जीता था।
इसी सीरीज में फैसलाबाद टेस्ट के बारे में इरफान पठान ने एक बड़ा खुलासा किया है उन्होंने कहा है कि फैसलाबाद टेस्ट में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर ने उन्हें उठा लेने की धमकी दी थी।
फैसलाबाद टेस्ट के अंदर ऑलराउंडर इरफान पठान और महेंद्र सिंह धोनी ने मिलकर शोएब अख्तर को स्लेज करने की योजना बनाई थी। स्लेजिंग से परेशान होकर शोएब अख्तर ने इरफान पठान को उठा लेने की धमकी दी थी।
इरफान पठान ने बताया कि शोएब अख्तर उस मैच में बहुत तेज गेंदबाजी कर रहे थे। उन्होंने एक बाउंसर पर सचिन तेंदुलकर को भी आउट किया था, जब इरफान पठान बल्लेबाजी करने आए, तो शोएब अख्तर ने उनका स्वागत भी बाऊसर से किया था। ये बाउसर उनके कान के पास से निकल गया। इसके बाद भी शोएब अख्तर ने इरफान पठान को कई बाउंसर किए।
इसके बाद मैंने और महेंद्र सिंह धोनी जो मेरे साथ बल्लेबाजी कर रहे थे ने शोएब अख्तर को स्लेज करने का की योजना बनाई। मैंने महेंद्र सिंह धोनी को कहा कि मैं शोएब अख्तर को कुछ बोलूंगा आप कुछ मत बोलना, सिर्फ मेरी बात पर हंसना।
शोएब अख्तर भी मेरी और धोनी की पार्टनरशिप को तोड़ने के लिए बीच-बीच में बोल रहे थे।
इरफान पठान ने आगे बताया इसके शोएब अख्तर के पास गए और उन्हें कहा कि 'क्या आप अपने स्पेल में उसी तरह की जान डाल पाओगे, इस पर वह वक्त नाराज हो गए और उन ने मुझे कहा की बहुत बोल रहे मैं तुम्हें यहां से उठवा लूंगा'। इस पर मैंने कहा क्या आप मुझसे ऐसे बात नहीं कर सकते मैं भी पठान हूं।
Comments
Post a Comment