Live-news: 'अख्तर ने मुझे दी उठवा लेने की धमकी ' इरफान पठान।

Live-news:  'अख्तर ने मुझे दी उठवा लेने की धमकी ' इरफान पठान।

Live news shoieb Akhtar

भारतीय पूर्व क्रिकेटर और ऑलराउंडर इरफान पठान ने पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। इरफान पठान ने कहा है की 2006 में शोएब अख्तर ने उनको उठा लेने की धमकी दी थी।

2006 में भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान के दौरे पर गई थी।यहां पाकिस्तान के साथ उसे तीन मैच की सीरीज खेलने थी इस सीरीज को पाकिस्तान ने 1-0 से जीता था।
 इसी सीरीज में फैसलाबाद टेस्ट के बारे में इरफान पठान ने एक बड़ा खुलासा किया है उन्होंने कहा है कि फैसलाबाद टेस्ट में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर ने उन्हें उठा लेने की धमकी दी थी।
Live news Irrfan Pathan

2006 में भारतीय टीम की पाकिस्तान के साथ पाकिस्तान में तीन मैचों की सीरीज थी। यह सभी भारत 1-0 से हार गया था फैसलाबाद और मुल्तान में हुए टेस्ट मैच ड्रॉ रहे थे, जबकि कराची में में हुए टेस्ट मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा था
फैसलाबाद टेस्ट के अंदर ऑलराउंडर इरफान पठान और महेंद्र सिंह धोनी ने मिलकर शोएब अख्तर को स्लेज करने की योजना बनाई थी। स्लेजिंग से परेशान होकर शोएब अख्तर ने इरफान पठान को उठा लेने की धमकी दी थी।
 इरफान पठान ने बताया कि शोएब अख्तर उस मैच में बहुत तेज गेंदबाजी कर रहे थे। उन्होंने एक बाउंसर पर सचिन तेंदुलकर को भी आउट किया था, जब इरफान पठान बल्लेबाजी करने आए, तो शोएब अख्तर ने उनका स्वागत भी बाऊसर से किया था। ये बाउसर उनके कान के पास से निकल गया। इसके बाद भी शोएब अख्तर ने इरफान पठान को कई बाउंसर किए।
इसके बाद मैंने और महेंद्र सिंह धोनी जो मेरे साथ बल्लेबाजी कर रहे थे ने शोएब अख्तर को स्लेज करने का की योजना बनाई। मैंने महेंद्र सिंह धोनी को कहा कि मैं शोएब अख्तर को कुछ बोलूंगा आप कुछ मत बोलना, सिर्फ मेरी बात पर हंसना।
 शोएब अख्तर भी मेरी और धोनी की पार्टनरशिप को तोड़ने के लिए बीच-बीच में बोल रहे थे।
इरफान पठान ने आगे बताया इसके शोएब अख्तर के पास गए और उन्हें कहा कि 'क्या आप अपने स्पेल में उसी तरह की जान डाल पाओगे, इस पर वह वक्त नाराज हो गए और उन ने मुझे कहा की बहुत बोल रहे मैं तुम्हें यहां से उठवा लूंगा'।  इस पर मैंने कहा क्या आप मुझसे ऐसे बात नहीं कर सकते मैं भी पठान हूं।
Live news

 गौरतलब है की इस मैच में इरफान पठान और महेंद्र सिंह धोनी ने मिलकर छठे विकेट के लिए 210 रन की पार्टनरशिप की थी इरफान पठान 90 रन के स्कोर पर अब्दुल रज्जाक की बॉल पर आउट हो गए थे जबकि महेंद्र सिंह धोनी ने 153 गेंदों पर 148 रन की पारी खेली थी और मैच ड्रॉ रहा था


Comments