दिल्ली हाईकोर्ट में शराब की दुकानें बंद करने के लिए याचिका डाली गई

दिल्ली हाईकोर्ट में शराब की दुकानें बंद करने के लिए याचिका डाली गई।

 4 मई में पूरे देश में लॉकडॉउन-3 की शुरुआत हुई। इस लॉकडॉउन में सरकार ने राज्यों में कुछ गैर जरूरी सामान की दुकानें खोलने की भी इजाजत दी जिसमें में शराब की बिक्री पर भी खुली छूट थी।
 लेकिन इसके कारण लॉकडाउन के पहले दिन ही शराब की दुकानों के बाहर लंबी लाइनें देखी गई। जिसके कारण लोक डाउन की सरेआम धज्जियां उड़ रही थी सोशल डिस्टेंसिंग का मजाक बनाया जा रहा था।
 जिसके कारण दिल्ली में एक एनजीओ सिविल सेफटी काउंसिल ऑफ इंडिया ने आज सुप्रीम कोर्ट में शराब की दुकानें बंद करने के लिए याचिका डाली। एनजीओ  का कहना है कि शराब की दुकानें खुलने के कारण लोकडाउन का उद्देश्य विफल हो रहा है।
देश में अभी तक कोरोना के 49000 से भी अधिक मामले सामने आए हैं जिनमें 1600 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और 16000 से अधिक लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं।
कुछ दिनों से कोरोना की मामलों में बहुत तेजी आई है और शराब के ठेकों के सामने लगी यह भीड़ देश के लिए बहुत बड़ा खतरा बन सकती है।

Comments