Live-news:ashoke-pandit-clashed-with-swara-bhaskar

Live-news: ashoke-pandit-clashed-with-swara-bhaskar


Live-news: ट्विटर पर स्वरा भास्कर और अशोक पंडित की जमकर हुई बहस दोनों ने एक-दूसरे को क्या-क्या कहा।


ट्विटर पर स्वरा भास्कर और अशोक पंडित की जमकर बहस हो गई। दरअसल मामला ये था कि स्वरा ने मजदूरों। की मदद करने के लिए ट्वीट किया था। जिस पर अशोक पंडित ने कमेन्ट करके कहा कि आपने तो खुद कागज दिखाने से मना कर दिया और अब दूसरो मांग रही है। इस पर दोनो की जमकर बहस हो गई।
https://rastriyabulletin.blogspot.com/?m=1
Credit by third-party reference
Live-news


क्या था मामला

दरअसल स्वरा भास्कर ने ट्वीट करते हुआ लिखा की यदि आप दिल्ली और उस के आस पास के मजदूर है और आप अपने घर बिहार और उत्तर प्रदेश के आस पास जाना चाहते है, या आप ऐसे किसी व्यक्ति को जानते है जो अपने घर जाना चाहता है तो आप अपना नाम, मोबाइल नंबर, पता और इस समय आप कहा है लिख कर भेजे। हमारे साथी आप की मदद करेगे। अशोकअशोक पंडित ने ट्वीट करके लिखा जी आपने तो खुद को कागज दिखाने से मना कर दिया और अब दूसरों के लिए मांग रही है कोई इंसान इतनी जल्दी कैसे बदल सकता है इंसान इतनी जल्दी कैसे बदल सकता है चलिए देर से आए लेकिन दुरुस्त आए।
https://rastriyabulletin.blogspot.com/?m=1
Credit by third-party reference
Live-news

इस पर स्वरा भास्कर भड़क गई और उन्होंने लिखा कि अशोक अंकल आप मुझे साइबरस्टॉकिंग करते रहते हैं यह बहुत डरावना है। आपकी उम्र में यह शोभा नहीं देता अपनी थोड़ी सी तो इज्जत करिए। मैं एनसीआर और एनपीआर के खिलाफ थी, लेकिन मजदूरों को उनके घर भेजने के खिलाफ नहीं थी।
https://rastriyabulletin.blogspot.com/?m=1
Credit by third-party reference
इस पर अशोक पंडित ने ट्वीट करते हुए कहा "स्वरा आंटी किसी कौन अंकल कहने से आपकी उम्र का कम नहीं हो जाएगी, वैसे अर्बन नक्सलियों की आदत होती है कि जब वे किसी बात का जवाब नहीं दे सकते तो व्यक्तिगत हमले करते हैं।"
एक और ट्वीट पर स्वरा भास्कर ने कहा मैं आपको अंकल इसलिए कह रही थी क्योंकि मैंने आपकी बेटी के साथ काम किया है वह बहुत अच्छी लड़की है अच्छी दोस्ती थी हमारी इसी कारण से मैं आपको इज्जत दे रही थी लेकिन मुझे लगता है मुझे लगता है आपको इज्जत रास नहीं आती। व्यक्तिगत हमला नहीं आप मुझे लगातार टैग कर रहे हैं और यह फैक्ट है। लेकिन लगता है आपको फैक्ट पसंद नहीं है।
https://rastriyabulletin.blogspot.com/?m=1
Credit by third-party reference

इस पर अशोक पंडित ने लिखा "जब किसी इंसान की सही समय पर शादी हो जाती है तोतो समय पर उसके बच्चे भी बड़े हो जाते है। लेकिन अगर किसी इंसान की सही समय पर शादी नहीं हो रही तो इसका मतलब यह नहीं है कि उम्र कम है और अच्छी तो मेरी फैमिली ही है।"
https://rastriyabulletin.blogspot.com/?m=1
Live-news ashoke-pandit-clashed-with-swara-bhaskar



Live-news: आज शाम 4 बजे रिलीज होगा गुलाबो सितबो का ट्रेलर, आयुष्मान खुराना और अमिताभ बच्चन एक साथ नजर आएंगे।

Live-news: फ़िल्म जगत सबसे बड़ा अवॉर्ड "ऑस्कर" इस बार हो सकता है स्थगित।


Comments