लॉक डॉउन में गृह अमित शाह के घर अाई खुशी, जय शाह को हुई बेटी।
आज देश के गृह मंत्री अमित शाह के घर में एक बड़ी खुशी आई अमित शाह आज दूसरी बार दादा बन गए।अमित शाह के बेटे जय शाह के यहां बेटी का जन्म हुआ यह अमित शाह के बेटे जय शाह और बहू रीसिता की दूसरी बेटी है उनकी बेटी दोनों का नाम रुद्री है।
अमित शाह की पोती का जन्म अहमदाबाद के केडी हॉस्पिटल में हुआ था। खबरों के अनुसार अमित शाह की बहू और पोती दोनों स्वस्थ है।
ये भी कहा जा रहा है अमित शाह अपनी पोती से मिलने अहमदाबाद जा सकते है।
अमित शाह और उनकी पहली पोती का लगाव देश ने 2019 के लोकसभा चुनाव में देखा था जब अमित शाह अपनी बड़ी पोती के साथ नजर आए थे।
अमित शाह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में इस खबर की जानकारी नहीं दी है लेकिन कुछ चैनल ने इस इस खबर की पुष्टि की है।
Comments
Post a Comment