Live-news: कोरोनावायरस की महामारी के समय जानिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता में विश्व के किन-किन नेताओ को पीछे छोड़ा।
आज पूरी दुनिया कोरोनावायरस की महामारी से लड़ रही है, विश्व के शक्तिशाली देश अमेरिका, ब्रिटेन, जापान,जर्मनी में भी हालत बद से बदतर है। भारत में भी कोरोना के मामले एक लाख के पास पहुंच चुके है।
लेकिन इन सब के बाबजूद भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है। भारत की जनता पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर काफी विश्वास कर रहे है।
हालिया सर्वे के मुताबिक कोरोनावायरस महामारी से मुकाबला करने के मामले में पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से भी ज्यादा लोकप्रिय पाए गए है। अमेरिकी फ्रम मॉर्निंग कंसल्ट के अनुसार पिछले एक महीने में मोदी की हाई ऐप्रोवल रेटिंग 80 फीसदी से बढ़कर 90 फीसदी तक पहुंच गए है। और लोकप्रियता के मामले में मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप और पुतिन जैसे नेताओ को भी पीछे छोड़ दिया है।
मोदी की दुनिया के इन नेताओं से तुलना की जाती है कुछ नेताओ का मानना है कि अगर भारत अगर इस महामारी से निपटने में कामयाब हो जाता है तो ये मोदी और उनकी सरकार की बहुत बड़ी जीत होगी। मोदी की पार्टी बीजेपी की लोकप्रियता काफी बढ़ जाएगी।
प्रधानमंत्री मोदी के 20 लाख रुपए के आर्थिक पैकेज की कई आर्थिक विश्लेषकों ने तारीफ की है। जबकि पैदल चल रहे मजदूरों कि स्थिति को देखकर विपक्ष सरकार के इस पैकेज की आलोचना कर रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी है दूरदर्शी।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरह मोदी ने कभी कोरोना के खतरे को कम नहीं आंका। भारत ने इसके खिलाफ जंग लड़ने की तैयारियां शुरू से ही कर ली। जबकि डोनाल्ड ट्रंप ने इसकी तरफ शुरुवात में ध्यान नहीं दिया जिसके कारण उनकी आलोचना हो रही है। लेकिन दूसरी तरफ प्रधानमंत्री मोदी की दूरदर्शिता के कारण भारत के स्थिति काफी काबू से बाहर नहीं गई।
किन नेताओ को पीछे छोड़ा मोदी ने:
मॉर्निंग कंसल्ट के मुताबिक भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरे देशों के प्रमुख नेताओ से अच्छा कर रहे है इस सर्वे में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन, जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल, ट्रंप और पुतिन के साथ अन्य देश के नेता भी शामिल है।
मॉर्निंग कंसल्ट एक अमेरिकी फर्म है जो दुनिया के कई देशों का ऑनलाइन सर्वे करती है।
Comments
Post a Comment