Live-news: T-20 विश्व कप पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी का बयान।

Live-news: T-20 विश्व कप पर पूर्व  खिलाड़ी का बयान " इस साल नहीं होगा विश्व कप"

https://rastriyabulletin.blogspot.com/?m=1



 इस वर्ष होने वाले टी20 विश्व कप का सभी फैंस को बेसब्री से इंतज़ार है, लेकिन इस बार कोरोना वायरस महामारी के कारण विश्व के लगभग सभी देशों में लॉक डॉउन के कारण विश्व कप पर शंका के बादल गहरा रहे है।
अभी तक आईसीसीआई ने कुछ फाइनल नहीं किया है कि इस साल  विश्व कप होगा या इसे कुछ समय के लिए टाला जाएगा। विश्व के अनेक महान क्रिकेटर विश्व कप के इस वर्ष होने पर शका जाता चुके है अब इस में एक नया नाम जुड़ा है ऑस्ट्रेलिया के मार्क टेलर का।

Live-news
T20 विश्व कप इस वर्ष 19 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच होना था। ऑस्ट्रेलिया में होना था। लेकिन अभी तक इस पर कोई फैसला नहीं लिया है, ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व डायरेक्टर टेलर ने आईसीसीआई को इस पर तुरंत फैसला लेने के लिए कहा है।

 टेलर ने नाइन नेटवर्क से बातचीत के दौरान कहा "यह अच्छा होगा अगर हम आगे की योजना बना लेंगे। तो हम यह कहना बंद कर देंगे कि यह होता तो शायद ऐसा होता तो अच्छा होगा।

 बीसीसीआई भारत में अक्टूबर और नवंबर के बीच में इंडियन इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)  कराने का विचार कर रही है बीसीसीआई ने कहा कि वह ऐसा तभी करेगी जब अक्टूबर-नवंबर में टी-20 विश्वकप नहीं होगा।
https://rastriyabulletin.blogspot.com/?m=1
Live-news

टेलर ने कहा " मुझे लगता है कि टी20 विश्व कप योजना के अनुसार अक्टूबर में आयोजित नहीं हो पाएगा। अक्टूबर नवंबर में विश्व कप करना बहुत मुश्किल लग रहा है। "

Live-news: ऑस्ट्रेलिया भेजेगा अपने खिलाड़ी भारत में

टेलर ने कहा यदि विश्व कप नहीं होता है, तो आईपीएल होगा और ऑस्ट्रेलिया अपने खिलाड़ी भारत भेजेगा, क्योंकी CA BCCI को खुश करना चाहेगा।
https://rastriyabulletin.blogspot.com/?m=1
Live-news
 ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट अपनी और से बीसीसीआई को खुश  रखना चाहेगा। इसलिए अपने खिलाड़ियों को भारत जाने की और आईपीएल में भाग लेने की इजाजत देगा और वह चाहेगा की आने वाले समय में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया आए ताकि इससे उसे मोटी कमाई हो।

भारतीय टीम को इस वर्ष नवंबर दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है और ऑस्ट्रेलिया के साथ 14 मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलनी है, जो आइसीसीआई  वर्ल्ड  टेस्ट चैंपियनशिप का एक हिस्सा होगी। उसके बाद एक वनडे सीरीज भी खेलनी है।

Comments