Live-news: लॉक डॉउन 4.0 की और देश के बढ़े कदम।
कल प्रधानमंत्री ने सभी राज्यो के मुख्यमंत्रियों से लॉकडॉउन, कोरोना के बड़ते संक्रमण और आर्थिक गतिविधियों को गति देने को लेकर बातचीत की। इस बैठक में जो संकेत मिले उस से यह लग रहा है कि देश में लॉकडॉउन 4.0 भी लागू हो सकता है।सोमवार को प्रधानमंत्री की मुख्यमंत्रियों के साथ 6 घंटे लंबी बैठक चली। इस बैठक में लॉक डॉउन के बारे में चर्चा हुए।
राज्यो की अाई अलग अलग राय
गौरतलब है कि पंजाब,महाराष्ट्र,पश्चिमी बंगाल और तेलगाना ने लॉकडॉउन बढ़ने का समर्थन किया। जबकि अन्य राज्यो ने केवल रेड जोन में सखती बढ़ाने का समर्थन किया।उस बैठक में आर्थिक गतिविधियों को गति देने के बारे में भी चर्चा हुई।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में आर्थिक गतिविधि शुरू करने की इजाजत दी जाए। पूरी दिल्ली अभी रेड जोन में है ऐसे में कंटेनमेंट जोन को छोड़कर बाकी दिल्ली के ग्रीन जोन घोषित किया जाए।
वहीं ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर राजनीति करने का भी आरोप लगाया। ममता बनर्जी ने कहा कि केंद्र सरकार भेदभाव कर रही है। राज्यो ने केंद्र से माग की रेड,ऑरेंज और ग्रीन जोन चुनने का अधिकार उन्हे दिया जाए।
जबकि छत्तीसगढ़, तेलगाना ने वायु और रेल सेवा शुरू करने की भी माग की।
प्रधानमंत्री ने मागा राज्यों से रोड मैप
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यों से रेड जोन कम करने की योजना और राज्य में आर्थिक गतिविधि शुरू करने के किया रोड माप मागा।देश में 24 मार्च को पहली बार लॉक डॉउन की घोषणा हुई थी और 25 मार्च से लॉक डॉउन की शुरुवात हुई। अभी देश में लॉक डॉउन 3 चल रहा है जो 17 मई तक है लेकिन अब कोरो ना संक्रमण के मामले 70 हजार के पास पहुंच गए है और मरने वालो की संख्या भी 2300 के पास पहुंच गई है।
ऐसे में लॉक डॉउन खुलने की संभावना बिल्कुल नहीं लग रही है।
प्रधानमंत्री ने इस बार नया नारा दिया है " जन से जंग तक"
अब देखना यह होगा कि आने वाले समय में प्रधानमंत्री क्या फैसला करते है।
Comments
Post a Comment