Live-news:कोरोना वायरस के कारण पाकिस्तान सेना के एक नजर की मौत, संक्रमित लोगों की संख्या 30000 के पार।

Live-news: कोरोना वायरस के कारण पाकिस्तान सेना के एक नजर की मौत, संक्रमित लोगों की संख्या 30000 के पार।

कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण पाकिस्तान सेना के मेजर मोहम्मद असगर की मौत हो गई है मोहम्मद असगर ड्यूटी पर तैनात थे।
                     Credit by parhlo.com

 डीजीआईएसपीआर के ट्विटर अकाउंट के अनुसार मोहम्मद असगर तोखरण बॉर्डर पर तैनात थे। वही वे कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए। उन्हे सास लेने में परेशानी होने के बाद सीएमएच पेशावर में के जाया गया जहा पर उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया लेकिन वो कोरो ना के सामने हार गए।
पाकिस्तान में अब तक 30 हजार से अधिक कोरोना के मामले सामने आ चुके है। पाकिस्तान के सिंध में कोरोना के 700 से अधिक मामले सामने आए हुए है। पाकिस्तान में इमरान खान सरकार ने अपने आर्थिक हालत के कारण 15 दिन के बाद ही देश से लॉक डॉउन हटाने का फैसला कर लिया है।
लेकिन अपने बुरे हालातो से निपटने की बजाए पाकिस्तान अपनी भारत से ही तुलना कर रहा है। पाकिस्तान में कोरोना टेस्ट बहुत कम हुए है जिस के अभी यहां हालत बहुत बिगड़ने की संभावना है।


Comments